बच्चों की सुरक्षा खतरे में स्कूल प्रांगण में सालों से खुला पड़ा है गहरा गड्ढा, दुर्घटना का बना रहता है खतरा
अनूपपुर
जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के शासकीय पूर्व प्राथमिक विद्यालय में नन्हे-मुन्ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। यहां स्कूल के हैंड पंप के पास सोखपीट का एक गहरा गड्ढा खोदा गया था, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया। तब से लेकर आज तक यह गड्ढा खुला पड़ा है, जिससे बच्चों के लिए लगातार दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
स्थानीय अभिभावकों और शिक्षकों का कहना है कि यह गड्ढा स्कूल प्रांगण में एक बड़े जाल की तरह है। छोटे बच्चे दौड़ते-खेलते हैं और उनका इस खुले गड्ढे में गिरना किसी भी समय एक बड़ी दुर्घटना को न्यौता दे सकता है। अभिभावकों में इसको लेकर रोज डर बना रहता है, ग्रामीणों के मुताबिक, यह कार्य पंचायत एजेंसी द्वारा कराया गया था, लेकिन कार्य शुरू करने के बाद इसे बीच में ही छोड़ दिया गया। लगातार शिकायतों के बावजूद न तो गड्ढे को ढंका गया और न ही सोखपीट के कार्य को पूरा किया गया
ग्रामवासियों और शिक्षक ने बताया हम लगातार इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाते और बताते हैं, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। कागजों में कार्य पूरा दिखाया जा सकता है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि यह गड्ढा बच्चों की जान के लिए खतरा बना हुआ है, अभिवावकों ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी (सीईओ) को अवगत कराते हुए तत्काल इस खुले गड्ढे को ढंकने या सोखपीट के कार्य को पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि किसी बड़े हादसे को होने से पहले रोका जा सके।