नाबालिग का अपहरणकर्ता व 2 वारण्टी गिरफ्तार, बिना परमिट स्कूल बस पर कार्यवाही

नाबालिग का अपहरणकर्ता व 2 वारण्टी गिरफ्तार, बिना परमिट स्कूल बस पर कार्यवाही


अनूपपुर

फरियादिया द्वारा बिजुरी थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराई कि मेरी नाबालिग लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर भगा ले गया है, जिसकी रिपोर्ट पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 230/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध सदर कायम कर अनुसंधान मे लिया गया । विवेचना के दौरान बिजुरी पुलिस द्वारा उपरोक्त नाबालिग बालिका को अमलाई से दस्तयाब कर उसके माता पिता को सुपुर्दगी मे दिया गया, दस्तयाब नाबालिग बालिका द्वारा बताया गया कि उसके पडोस का रहने वाला दुर्गेश कोल पिता स्व. दशरथ कोल उम्र 22 वर्ष निवासी गलैया टोला बिजुरी का नाबालिग बालिका को शादी करने की मोबाईल फोन से बात कर जम्मू बुलाया था तथा उसे लेकर लगभग एक माह तक अपने पास रखा रहा। अपरहृता के कथन एवं सरंक्षण अपहता की मां के कथन पर पाया गया कि दुर्गेश कोल संरक्षक मां की बिना मर्जी के नाबालिग बालिका को शादी करने की बात कहकर बुला रखा था जो मामले में धारा 87 बीएनएस का ईजाफा कर आरोपी को गिरिफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

दो फरार फरार वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तारी

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई गिरफ्तारी वारंट को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अनूपपुर द्वारा  धारा 279, 337,338 भारतीय दंड विधान में फरार चल रहे आरोपी रामकरण बैगा पिता प्रेमलाल बैगा उम्र करीब 29 साल निवासी बकही थाना चचाई का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।  इसी तरह न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनूपपुर द्वारा राज वंशकार पिता ब्रजेश वंशकार उम्र करीब 19 साल निवासी चंदासटोला,  अनूपपुर के विरुद्ध धारा 294, 323 327,  506 भारतीय दंड विधान में स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। दोनों फरार चल रहे स्थाई गिरफ्तारी वारंट को माननीय न्यायालय  पेश करने पर जेल भेजा गया है

समाचार 10

बिना परमिट चल रही स्कूल बस पर कार्यवाही

जिले में सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0 के तहत जिले में यातायात पुलिस द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। इसी क्रम में आज 3 स्कूल बसों पर कार्यवाही की गई, जो नियम विरुद्ध संचालित हो रही थीं। डिवाइन वैदिक हाई स्कूल, कोतमा की बस क्रमांक MP-18-P-0223 बिना परमिट पाई गई, जिस पर 10 हजार का जुर्माना लगाया गया। यह विशेष अभियान 19 से 28 अगस्त तक* जिले में संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य बच्चों को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराना है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget