पुलिस प्रधान आरक्षक ड्यूटी के दौरान शराब पीने व अवैध कारोबार में संलिप्तता का लगा आरोप 


अनूपपुर

जिले के भालूमाड़ा थाना में एक बार फिर एक वरिष्ठ अधिकारी के आचरण पर सवाल उठ गए हैं। भालूमाड़ा थाने में तैनात प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और अवैध गतिविधियों को संरक्षण देने के गंभीर आरोप लगे हैं। स्थानीय लोगों और सहकर्मियों का कहना है कि तिवारी लगातार विवादों में घिरे रहते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी जिनका बैच नंबर 199 को ड्यूटी के समय शराब पीते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में वह पुलिस की वर्दी में ही एक गिलास से शराब पी रहे हैं, जिससे पुलिस विभाग की छवि को गहरा धक्का लगा है। यह मामला सामने आने के बाद से जनता और पुलिस प्रशासन में तीखी प्रतिक्रियाएं हो रही हैं।  

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अखिलेश तिवारी पर भालूमाड़ा में तैनाती के बाद से ही अवैध कारोबारों और आरोपियों के साथ मिलकर काम करने के आरोप लगते रहे हैं। कई लोगों का आरोप है कि वह अपने पद का दुरुपयोग करते  हुए अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस मामले में अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय लोग और सामाजिक कार्यकर्ता तिवारी के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे अधिकारी पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहे हैं और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।  

अखिलेश तिवारी का नाम पहले भी कई विवादों में सामने आ चुका है। उन पर अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, लेकिन अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस नए मामले के बाद पुलिस प्रशासन के सामने एक बार फिर सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ऐसे अधिकारियों को बचाया जाएगा या उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी? जनता की नजर अब पुलिस प्रशासन पर टिकी है कि वह इस मामले में क्या कदम उठाता है।

 पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ़ की कार्यवाही,  दो आरोपी गिरफ्तार 18 मवेशियों को कराया मुक्त


अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा को सूचना प्राप्त हुई कि सेमरिहा चौराहा के पास करीब 17 से 18 मवेशी भैस पडा को कुछ व्यक्तियों के द्वारा निर्दयता पूर्वक मारपीट कर बिना चारा भूसा दिये हाकते मारते हुए केशवाही तरफ ले जा रहे है। सूचना पर तत्काल थाना कोतमा की पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता के बतायें स्थान सेमरिहा चौराहा की ओर रवाना हुई, ग्राम सेमरिहा के कुछ ग्रामीणों को सूचित कर घेराबंदी हेतु कहा गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सेमरिहा चौराहा पहुंच कर पर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी स्वामीदीन अगरिया पिता भगवानदीन अगरिया निवासी ग्राम लोहासुर थाना कोतमा के कब्जे से 18 नग भैस पड़ा जप्त कर मौके पर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया। मवेशियों के संबंध में पूछताछ पर आरोपी स्वामीदीन ने बताया कि दादू मुसलमान निवासी केशवाही के द्वारा आसपास के गांवों से मवेशियो को खरीदवाकर छोटू महरा ग्राम लोहासुर के बाडा मे रखवाया जाता है, जिन्हे अपने साथियों शनि महरा व रामशरण कंजर निवासी लोहासुर के द्वारा  केशवाही दादू मुसलमान के यहां ले जाना बताया तथा शनि महरा व रामशरण कंजर को अंधेरे में भाग जाना बताया, जिस पर आरोपी दादू मुसलमान उर्फ अजमत अली उम्र 42 साल निवासी मौहार टोला, केशवाही जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त 18 नग मवेशी कीमती करीबन 9 लाख रुपये को थाना कोतमा पुलिस द्वारा पशु तस्करों से  मुक्त कराकर, आरोपीगण स्वामीदीन अगरिया पिता भगवानदीन अगरिया निवासी  ग्राम लोहासुर थाना कोतमा, दादू मुसलमान उर्फ अजमत अली निवासी मौहार टोला, केशवाही जिला शहडोल , छोटू महरा  ग्राम लोहासुर , रामशरण कंजर निवासी लोहासुर के विरूध्द पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम एवं म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम  की धाराओं का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

संकल्प महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ संपन्न

*दीप प्रज्ज्वलन, मनमोहक प्रस्तुतियां और प्रतिभा सम्मान बने समारोह के आकर्षण*


अनूपपुर

संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर ने अपनी सफलता की गौरवमयी 8 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर 9वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक विविधता और गरिमामय माहौल में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. वर्मा, जिला थाना प्रभारी अरविन्द जैन, तुलसी कॉलेज के प्राचार्य अनिल सक्सेना एवं उप-प्राचार्य डॉ. जे. के. संत उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य, भावपूर्ण गीत, कविताएं और लघु नाट्य प्रस्तुति शामिल रही। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा एवं रचनात्मकता को उजागर किया। 


संस्थान के संचालक अंकित शुक्ला ने प्रेरणादायक संबोधन में महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में संकल्प महाविद्यालय ने शिक्षा और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। आने वाले वर्षों में हमारा संकल्प इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, सकारात्मक सोच और निरंतर सीखते रहने के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम के समापन पर संयोजकों ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल महाविद्यालय की एकजुटता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार भी करते हैं। संकल्प महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस इस बात का सशक्त प्रमाण है कि यह संस्थान शिक्षा, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा भविष्य में भी उत्कृष्टता की नई मिसालें स्थापित करता रहेगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget