संकल्प महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास एवं सांस्कृतिक वैभव के साथ संपन्न
*दीप प्रज्ज्वलन, मनमोहक प्रस्तुतियां और प्रतिभा सम्मान बने समारोह के आकर्षण*
अनूपपुर
संकल्प महाविद्यालय, अनूपपुर ने अपनी सफलता की गौरवमयी 8 वर्ष की यात्रा पूर्ण कर 9वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास, सांस्कृतिक विविधता और गरिमामय माहौल में किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर कमलेश पुरी, विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. वर्मा, जिला थाना प्रभारी अरविन्द जैन, तुलसी कॉलेज के प्राचार्य अनिल सक्सेना एवं उप-प्राचार्य डॉ. जे. के. संत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें पारंपरिक एवं आधुनिक नृत्य, भावपूर्ण गीत, कविताएं और लघु नाट्य प्रस्तुति शामिल रही। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा एवं रचनात्मकता को उजागर किया।
संस्थान के संचालक अंकित शुक्ला ने प्रेरणादायक संबोधन में महाविद्यालय की स्थापना से लेकर अब तक की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता, अनुशासन और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों में संकल्प महाविद्यालय ने शिक्षा और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। आने वाले वर्षों में हमारा संकल्प इसे नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है। महाविद्यालय के प्रोफेसरों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए मेहनत, सकारात्मक सोच और निरंतर सीखते रहने के महत्व पर बल दिया। कार्यक्रम के समापन पर संयोजकों ने सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल महाविद्यालय की एकजुटता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि विद्यार्थियों में नई ऊर्जा, आत्मविश्वास और प्रेरणा का संचार भी करते हैं। संकल्प महाविद्यालय का 9वां स्थापना दिवस इस बात का सशक्त प्रमाण है कि यह संस्थान शिक्षा, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के क्षेत्र में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा भविष्य में भी उत्कृष्टता की नई मिसालें स्थापित करता रहेगा।


