पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ़ की कार्यवाही, दो आरोपी गिरफ्तार 18 मवेशियों को कराया मुक्त

 पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ़ की कार्यवाही,  दो आरोपी गिरफ्तार 18 मवेशियों को कराया मुक्त


अनूपपुर

जिले के थाना कोतमा को सूचना प्राप्त हुई कि सेमरिहा चौराहा के पास करीब 17 से 18 मवेशी भैस पडा को कुछ व्यक्तियों के द्वारा निर्दयता पूर्वक मारपीट कर बिना चारा भूसा दिये हाकते मारते हुए केशवाही तरफ ले जा रहे है। सूचना पर तत्काल थाना कोतमा की पुलिस टीम द्वारा सूचनाकर्ता के बतायें स्थान सेमरिहा चौराहा की ओर रवाना हुई, ग्राम सेमरिहा के कुछ ग्रामीणों को सूचित कर घेराबंदी हेतु कहा गया। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई कर सेमरिहा चौराहा पहुंच कर पर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी स्वामीदीन अगरिया पिता भगवानदीन अगरिया निवासी ग्राम लोहासुर थाना कोतमा के कब्जे से 18 नग भैस पड़ा जप्त कर मौके पर ही प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज किया। मवेशियों के संबंध में पूछताछ पर आरोपी स्वामीदीन ने बताया कि दादू मुसलमान निवासी केशवाही के द्वारा आसपास के गांवों से मवेशियो को खरीदवाकर छोटू महरा ग्राम लोहासुर के बाडा मे रखवाया जाता है, जिन्हे अपने साथियों शनि महरा व रामशरण कंजर निवासी लोहासुर के द्वारा  केशवाही दादू मुसलमान के यहां ले जाना बताया तथा शनि महरा व रामशरण कंजर को अंधेरे में भाग जाना बताया, जिस पर आरोपी दादू मुसलमान उर्फ अजमत अली उम्र 42 साल निवासी मौहार टोला, केशवाही जिला शहडोल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त 18 नग मवेशी कीमती करीबन 9 लाख रुपये को थाना कोतमा पुलिस द्वारा पशु तस्करों से  मुक्त कराकर, आरोपीगण स्वामीदीन अगरिया पिता भगवानदीन अगरिया निवासी  ग्राम लोहासुर थाना कोतमा, दादू मुसलमान उर्फ अजमत अली निवासी मौहार टोला, केशवाही जिला शहडोल , छोटू महरा  ग्राम लोहासुर , रामशरण कंजर निवासी लोहासुर के विरूध्द पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम एवं म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम  की धाराओं का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लेकर अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget