खदान को चूस रहा है चंदेश्वर एसईसीएल का विद्युत यांत्रिकी विभाग बना लूट विभाग


अनूपपुर/कोतमा

एसईसीएल की जमुना कोतमा खदान में अगर कोई सबसे खतरनाक बीमारी फैल रही है, तो वह है — भ्रष्टाचार की महामारी! और इसके मुख्य वाहक हैं खुद विभाग प्रमुख चंदेश्वर दयाल, जिन्होंने पूरे विद्युत यांत्रिकी विभाग को कमीशनखोरी का चार्जिंग स्टेशन बना दिया है।खदान के श्रमिक मशीन खराब होने से सिर पकड़ कर बैठ जाते हैं, वहीं चंदेश्वर दयाल साहब अपने घर में लोकल परचेज के नाम पर लाखों की फर्जी बिलिंग से एसी ठंडा कर रहे हैं।

मशीनें चलें या न चलें, उत्पादन ठप हो या ज़ीरो पर पहुँचे इनको फर्क नहीं पड़ता, जब तक कमीशन की गाड़ी पटरी पर दौड़ रही है, मशीनें मरती जा रही हैं पर साहब की जेब मोटी होती जा रही है। जिन मोटर्स और मशीनों की मरम्मत एरिया वर्कशॉप में मुफ्त या न्यूनतम खर्च में हो सकती है, उन्हें जानबूझकर बाजार भेजा जा रहा है। मामला सीधा-सीधा कमीशनखोरी का है। काम नहीं, किकबैक चाहिए। खदान को नुकसान हो रहा है।

पूरे विभाग में एक अजीब तमाशा चल रहा है। सुबह होते ही सप्लायर नाम के दलाल झोला लेकर चंदेश्वर दयाल और उनके चमचों के घर-ऑफिस में हाज़िरी लगाते हैं, यह कोई सरकारी कार्यालय नहीं, यह तो ‘घूस मेला’ बन चुका है। जमुना कोतमा की कॉलोनियों में बिजली नाम की चीज़ सिर्फ कागज़ों में है। श्रमिक दिन भर की थकान के बाद न तो चैन से सो पा रहे हैं, न ही सुबह ड्यूटी जाने की हालत में होते हैं।उत्पादन लगातार गिर रहा है। मशीनें हर रोज़ ब्रेकडाउन पर हैं। लेकिन विद्युत यांत्रिकी विभाग के कर्ताधर्ता अब भी “माल कहाँ से आये?” में लगे हैं।


विद्यालय छोड़ नाबालिग बच्चे लगा रहे हैं चंदन, नर्मदा मंदिर के सामने असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

*पर्यटकों को हो रही परेशानी*


अनूपपुर/अमरकंटक

प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में इन दिनों दो दर्जन से अधिक नाबालिग छात्र-छात्राएं विद्यालय जाने के बजाय पैसों के लालच में दिनभर बाहर से आने वाले पर्यटक, तीर्थयात्री एवं श्रद्धालुओं को चंदन लगाते हुए देखे जा सकते हैं। यह प्रवृत्ति जुलाई माह से शुरू हुई और पूरे सावन मास में तेज़ी से बढ़ गई है। इन बच्चों के स्कूल न जाने में उनके माता-पिता भी प्रश्रय दे रहे हैं। प्राधिकरण कर्मचारी एवं मंदिर ट्रस्ट द्वारा रोक-टोक करने पर ये अनावश्यक विवाद में उलझ जाते हैं। यह स्थिति शिक्षा के अधिकार कानून और राज्य सरकार के शिक्षा अभियान के विपरीत है, जहां हर बच्चे को विद्यालय भेजने पर जोर दिया जाता है।

*रामघाट व मंदिर में सक्रिय असामाजिक तत्व*

नर्मदा मंदिर के सामने और रामघाट क्षेत्र में केवल नाबालिग ही नहीं, बल्कि बाहर से आए असामाजिक और नशेड़ी तत्व भी चंदन लगाने के बहाने सक्रिय हैं। इनके आड़ में कुछ लोग यात्रियों का सामान चोरी करने और पर्यटकों से अभद्रता करने तक से नहीं चूकते। दोपहर तक चंदन लगाकर कमाई करने के बाद ये लोग शाम और रात में नशे में धुत्त होकर मंदिर परिसर और घाटों पर दिखाई देते हैं। कई बार ये पर्यटकों और तीर्थयात्रियों से उलझ जाते हैं, जिससे धार्मिक वातावरण दूषित हो रहा है।

*नागरिकों की प्रशासन से कार्रवाई की मांग*

स्थानीय नागरिकों और मंदिर पुजारियों ने नगर परिषद अमरकंटक, विकास प्राधिकरण और अनूपपुर जिले के लोकप्रिय कलेक्टर हर्षल पंचोली से इस पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है। उनकी मांग है कि अवैध रूप से चंदन लगाने वाले तत्वों को रोका जाए। नशेड़ी और असामाजिक व्यक्तियों को मंदिर परिसर और घाटों से हटाया जाए। नाबालिग बच्चों को विद्यालय में वापस भेजने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए।

विधायक ने विधानसभा में नशे और ड्रग्स के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन


अनूपपुर

प्रदेश में बढ़ते एमडी ड्रग्स के कारोबार ने युवाओं के भविष्य को गर्त में धकेल दिया है।इस काले धंधे में भाजपा के कार्यकर्ता लगातार पकड़े जा रहे हैं और उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं का खुला संरक्षण है।छोटी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है,लेकिन सरकार असली बड़े मगरमच्छों को बचा रही है।

विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिह मार्को ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक दल के साथ नशे और ड्रग्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिह मार्को प्रतीकात्मक ड्रग्स की पैकेजिंग और इंजेक्शन लेकर पहुंचे और सरकार से पूछा,युवाओं को बर्बाद करने वाले इन माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी, एमडी ड्रग्स के कारोबार के 'मास्टर माइंड' कब पकड़े जाएंगे...?भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी चुप्पी क्यों...?युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा। पुष्पराजगढ़ विधायक ने कहा कि प्रदेश की सड़कों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक ड्रग्स का जाल फैल चुका है, लेकिन सरकार आँखें मूँदकर बैठी है,क्योंकि इस धंधे से जुड़े कई चेहरे सत्ता के करीब हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget