विधायक ने विधानसभा में नशे और ड्रग्स के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

विधायक ने विधानसभा में नशे और ड्रग्स के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन


अनूपपुर

प्रदेश में बढ़ते एमडी ड्रग्स के कारोबार ने युवाओं के भविष्य को गर्त में धकेल दिया है।इस काले धंधे में भाजपा के कार्यकर्ता लगातार पकड़े जा रहे हैं और उन्हें भाजपा के बड़े नेताओं का खुला संरक्षण है।छोटी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है,लेकिन सरकार असली बड़े मगरमच्छों को बचा रही है।

विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिह मार्को ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन विधायक दल के साथ नशे और ड्रग्स के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिह मार्को प्रतीकात्मक ड्रग्स की पैकेजिंग और इंजेक्शन लेकर पहुंचे और सरकार से पूछा,युवाओं को बर्बाद करने वाले इन माफियाओं पर कार्रवाई कब होगी, एमडी ड्रग्स के कारोबार के 'मास्टर माइंड' कब पकड़े जाएंगे...?भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के बाद भी चुप्पी क्यों...?युवाओं का भविष्य बर्बाद करने की कीमत कौन चुकाएगा। पुष्पराजगढ़ विधायक ने कहा कि प्रदेश की सड़कों से लेकर शिक्षण संस्थानों तक ड्रग्स का जाल फैल चुका है, लेकिन सरकार आँखें मूँदकर बैठी है,क्योंकि इस धंधे से जुड़े कई चेहरे सत्ता के करीब हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget