संत चिन्मयानंद बापू की शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, धूमधाम से निकला कलश व शोभायात्रा 


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा बिलासपुर के तत्वावधान में राष्ट्र संत परम पूज्य चिन्मयानंद बापू महाराज द्वारा सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन नगर परिषद कार्यालय के समीप स्थित मेला मैदान में विशाल पंडाल में किया जा रहा है।

कथा का विधिवत शुभारंभ पूज्य बापू के सान्निध्य में मंत्रोच्चार, वेदपाठ और धार्मिक विधियों के साथ हुआ। इससे पूर्व एक भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य, ढोल-ताशे और भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई। नर्मदा मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा में 108 कलश लेकर सज धजकर महिलाएं सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा एवं उल्लास से चल रही थीं। यह शोभायात्रा नर्मदा उद्गम कुंड पहुंची, जहां नर्मदा मंदिर के पुजारी उमेश द्विवेदी 'बंटी महाराज' द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया गया।

कथा में सम्मिलित होने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालु, भक्तजन एवं शिष्यगण बड़ी संख्या में अमरकंटक पहुंचे हैं। कथा स्थल पर भक्तों के लिए बैठने, दर्शन एवं सत्संग हेतु उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि तक चलेगा। आयोजकों ने अधिकाधिक श्रद्धालुओं से भाग लेने की अपील की है।

बस ने बाइक को मारी ठोकर, दो लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत, बस चालक हुआ फरार


शहडोल

शहडोल से जनकपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के लोढ़ी गांव में सोमवार शाम घटी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि सूरज कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 2187 शहडोल से जनकपुर की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बस ने लोढ़ी के पास सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। इसमें सवार रामगोपाल यादव (32) एवं रवि कोल (15) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक लोढ़ी गांव के ही रहने वाले हैं। इससे घटनास्थल पर परिजन एवं गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हुए थे।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के लिए गोहपारू अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से बस छोड़ भाग गया। पुलिस ने बस को मौके से जब्त कर लिया है। बस में सवार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने का वाहन का पुलिस ने इंतजाम किया। पुलिस का कहना है दोनों मृतक लोढ़ी गांव के रहने वाले थे। बाइक सवार गांव से गोहपारू बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में दर्दनाक हादसा हुआ है।

डीएपी खाद ना मिलने से परेशान किसानो ने सड़क किया जाम


अनूपपुर

जिले के राजेंद्रग्राम में खाद न मिलने परेशान किसानों ने रीवा अमरकंटक मार्ग में करौंदी तिराहे के पास जाम लगा दिया, राजेन्द्रग्राम के गोदाम में पिछले कई दिनों से खाद उपलब्ध नही है, क्षेत्र में धान और सोयाबीन की बुवाई प्रारम्भ हो गई है, धान का रोपा भी बड़े पैमाने ओर दिया जा रहा है, समय पर खाद न मिलने से क्षेत्र के किसान परेशान हैं, खाद गोदाम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किसानों को एक सप्ताह पहले से खाद लेने के लिए पर्ची दे दी गई है। वही खाद बीज दुकानों में महंगे दरों में मिल रही है खाद।

सैकड़ों की संख्या में हर दिन किसान सुबह से लाइन लगा कर खड़े रहते हैं। शाम को घर चले जाते हैं, लेकिन खाद नहीं मिलती, इसी से परेशान होकर आज किसानों ने अमरकंटक रोड के करौंदी तिराहे में घंटों जाम लगा दिया, पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर खाद गोदाम ले गए, गोदाम को खोलकर चेक किया गया, जिसमें खाद नहीं थी, अधिकारियों से बात करने पर 10 तारीख को खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget