संत चिन्मयानंद बापू की शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, धूमधाम से निकला कलश व शोभायात्रा
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा बिलासपुर के तत्वावधान में राष्ट्र संत परम पूज्य चिन्मयानंद बापू महाराज द्वारा सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन नगर परिषद कार्यालय के समीप स्थित मेला मैदान में विशाल पंडाल में किया जा रहा है।
कथा का विधिवत शुभारंभ पूज्य बापू के सान्निध्य में मंत्रोच्चार, वेदपाठ और धार्मिक विधियों के साथ हुआ। इससे पूर्व एक भव्य कलश यात्रा एवं शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से पारंपरिक वेशभूषा, लोकनृत्य, ढोल-ताशे और भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई। नर्मदा मंदिर से प्रारंभ हुई यात्रा में 108 कलश लेकर सज धजकर महिलाएं सिर पर कलश धारण कर श्रद्धा एवं उल्लास से चल रही थीं। यह शोभायात्रा नर्मदा उद्गम कुंड पहुंची, जहां नर्मदा मंदिर के पुजारी उमेश द्विवेदी 'बंटी महाराज' द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कलश पूजन कराया गया।
कथा में सम्मिलित होने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली सहित अनेक राज्यों से श्रद्धालु, भक्तजन एवं शिष्यगण बड़ी संख्या में अमरकंटक पहुंचे हैं। कथा स्थल पर भक्तों के लिए बैठने, दर्शन एवं सत्संग हेतु उत्तम व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम प्रतिदिन शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि तक चलेगा। आयोजकों ने अधिकाधिक श्रद्धालुओं से भाग लेने की अपील की है।