बस ने बाइक को मारी ठोकर, दो लोगों की घटनास्थल पर हुई मौत, बस चालक हुआ फरार
शहडोल
शहडोल से जनकपुर जा रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसमें सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के लोढ़ी गांव में सोमवार शाम घटी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि सूरज कंपनी की बस क्रमांक एमपी 18 पी 2187 शहडोल से जनकपुर की ओर जा रही थी, तभी तेज रफ्तार बस ने लोढ़ी के पास सामने से आ रही बाइक को ठोकर मार दी। इसमें सवार रामगोपाल यादव (32) एवं रवि कोल (15) की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मृतक लोढ़ी गांव के ही रहने वाले हैं। इससे घटनास्थल पर परिजन एवं गांव के लोग काफी संख्या में इकट्ठा हुए थे।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पीएम के लिए गोहपारू अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद बस चालक मौके से बस छोड़ भाग गया। पुलिस ने बस को मौके से जब्त कर लिया है। बस में सवार लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने का वाहन का पुलिस ने इंतजाम किया। पुलिस का कहना है दोनों मृतक लोढ़ी गांव के रहने वाले थे। बाइक सवार गांव से गोहपारू बाजार जा रहे थे, तभी रास्ते में दर्दनाक हादसा हुआ है।