डीएपी खाद ना मिलने से परेशान किसानो ने सड़क किया जाम
अनूपपुर
जिले के राजेंद्रग्राम में खाद न मिलने परेशान किसानों ने रीवा अमरकंटक मार्ग में करौंदी तिराहे के पास जाम लगा दिया, राजेन्द्रग्राम के गोदाम में पिछले कई दिनों से खाद उपलब्ध नही है, क्षेत्र में धान और सोयाबीन की बुवाई प्रारम्भ हो गई है, धान का रोपा भी बड़े पैमाने ओर दिया जा रहा है, समय पर खाद न मिलने से क्षेत्र के किसान परेशान हैं, खाद गोदाम के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किसानों को एक सप्ताह पहले से खाद लेने के लिए पर्ची दे दी गई है। वही खाद बीज दुकानों में महंगे दरों में मिल रही है खाद।
सैकड़ों की संख्या में हर दिन किसान सुबह से लाइन लगा कर खड़े रहते हैं। शाम को घर चले जाते हैं, लेकिन खाद नहीं मिलती, इसी से परेशान होकर आज किसानों ने अमरकंटक रोड के करौंदी तिराहे में घंटों जाम लगा दिया, पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को समझा बुझाकर खाद गोदाम ले गए, गोदाम को खोलकर चेक किया गया, जिसमें खाद नहीं थी, अधिकारियों से बात करने पर 10 तारीख को खाद उपलब्ध कराने के लिए कहा गया।