बारिश से पुलिया टूटी, यात्रियों को हो रही हैं परेशानी
उमरिया
जिले के जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहका 82 के ग्राम छूहाई मे प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुलिया बारिश मे क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण सड़क के बीचोबीच बडा गड्डा हो गया, जिस कारण चार पहिया और बड़े वाहनो का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। पहली बारिश में ही पुलिया टूट गई, लेकिन विभाग अपनी कमी छुपाने मिट्टी भर लीपापोती कर दिया लेकिन फिर वहीं हाल है, प्राप्त जानकारी के अनुसार नौरोजाबाद से कोहका 82 होते हुए शहपूरा जबलपुर जाने का यह सीधा रास्ता है, इसी मार्ग पर ग्राम पंचायत कोहका 82 के ग्राम छूहाई मे प्रधानमंत्री सड़क पर बनी पुरानी पुलिया बीते दिन भारी बारिश होने के कारण ढह गई है, जिस कारण लगभग 15 से 20 गाँव का सड़क के माध्यम से संपर्क टूट गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी मार्ग से ज्यादा तर यात्री बसें शहपूरा जाती है और शहपूरा से इस क्षेत्र के लोगों को जबलपुर के लिए सीधे बस की मिलती है, लेकिन इसी मार्ग पर बनी पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण कई यात्री बसे दुलहरी मार्ग का सहारा लेकर शहपूरा तक पहुंची है, हालांकि उन्हें इस मार्ग से शाहपुरा पहुंचने तक 2 घंटे अधिक समय लग रहा है, जिस कारण बस यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, ग्राम छूहाई मे बनी पुलिया की क्षतिग्रस्त की सूचना न होने कारण कई बसे क्षतिग्रस्त पुल तक पहुंच गई, और उन्हें वहाँ से वापस आकर दूसरे मार्ग से जाना पड़ रहा है।