सशक्त हस्ताक्षर संस्था का वार्षिकोत्सव का समारोह 11 मई को


जबलपुर 

साहित्य, समाज, संस्कृति के पथ पर गतिशील संस्था सशक्त हस्ताक्षर का तृतीय वार्षिकोत्सव दिनांक 11 मई 2025 कलाविथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन के पास दोपहर 02.00 बजे से आयोजित होगा।

वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि जगतबहादुर सिंह ' अन्नू' , अध्यक्षता रिकुंज विज ' रिंकू' , परमाध्यक्ष आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि -  रत्ना श्रीवास्तव, आनंद ज्योति पाठक, प्रदीप कुमार जानी, उमेश साहू 'ओज' ,  सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण, मंगल भाव - विजय तिवारी 'किसलय' ,  अरुण शुक्ल है।

संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने बताया कि प्रथम चरण में विराट कवि संगम काव्योत्सव द्वितीय चरण में उद्बबोधन, अलंकरण व कृति विमोचन सशक्त हस्ताक्षर स्मारिका का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। 

संस्था के सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वार्षिकोत्सव को भव्य बनाने में संस्था के अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ मुकुल तिवारी, सचिव गुलजारी लाल जैन, सहसचिव तरुणा खरे 'तनु' , संगठन सचिव अखिल खरे ' अखिल' , कवयित्री सिद्धेश्वरी सराफ ' शीलू' , लखन रजक, आशा मालवीय, योगेन्द्र मालवीय, इन्द्र सिंह राजपूत इन्द्राना, अमर सिंह वर्मा, विवेक शैलार, प्रकाश सिंह ठाकुर, पंडित दीनदयाल तिवारी ' बेताल', भावना दीक्षित कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।

गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने बताया कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संयोजन में पाथेय, कादम्बरी, वर्तिका, त्रिवेणी परिषद, गुंजन कला सदन, हिन्दी सेवी महासंघ , गूंज, मित्रसंघ, मिलन, जागरण साहित्य समिति, राष्ट्रीय कवि संगम, अखिल भारतीय बुन्देली साहित्य संस्कृति परिषद, साहित्य संगम, अनेकांत, मध्यप्रदेश लेखिका संघ, विविधा कला सांस्कृतिक अकादमी, मंथन श्री, संस्कार भारती, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, सुप्रभातम, मध्यप्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषदव्यंगम्, श्री जानकीरमण महाविद्यालय, नमस्ते पहल, अभिव्यक्ति सिहोरा, अखिल भारतीय हिन्दी सेवा समिति, आभा साहित्य संघ ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है

11 टन अवैध कबाड़ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक एल.बी. तिवारी के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस टीम रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाल कलर की 1109 मिनी ट्रक क्रमांक सी जी 08 ए ई 8819 जिसके ऊपर काला तिरपाल से बँधा हैं, जिसमें चोरी के कबाड़ लेकर गौरेला पैण्ड्रा से अमरकंटक होते हुए जबलपुर तरफ जा रहा है, सूचना पर अमरकंटक के पास बांधा तिराहा में नाका बंदी कर गौरेला तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रोककर चेक किया गया जिसमें लोहे का कबाड़ होना पाया गया, ड्राईवर इखलाख खान पिता मोहम्मद जलील खान उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) वार्ड क्रमांक 04 साथी उदित नारायण पिता नवालाल गौंड उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) से कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नही मिले। पूछताछ में ड्राईवर ने बताया कि यह कबाड़ रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का हैं, जिससे उपरोक्त चालक एवं साथी का जुर्म धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया गया। जप्तशुदा कबाड़ (स्क्रेप) लगभग 11 टन एवं वाहन कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना किया जा रहा है एवं वाहन मालिक एवं कबाडी रियाजुद्दीन की पता तलाश जारी है।

साप्ताहिक बाजार हाल बदहाल, बाजार का शेड दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10 रामघाट उत्तर तट से लगे पुराने मेला ग्राउंड वर्तमान साप्ताहिक बाजार का हाल बदहाल होने से व्यवसाईयों एवं नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । मंडी बोर्ड के प्राप्त निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा चबूतरा एवं उस पर शेड का निर्माण  पथ मार्ग,पानी टंकी तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत खंभा लगभग 24 लाख रूपयों की लागत से  बनवाया गया था वर्तमान स्थिति में उक्त शेड जीर्ण क्षीर्ण हो गया है तथा किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका  है कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पवित्र नगरी अमरकंटक में आए दिन तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आता  है ऐसे ही टूटे-फूटे गिर रहे साप्ताहिक बाजार के शेड में  कई व्यावसायिक दुकानदार उक्त स्थान पर अपनी दुकान लगाते हैं उनसे सामग्री लेने उपभोक्ता नागरिक सामान लेने हेतु आते जाते हैं कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वर्षा काल में गंभीर घटना हो जाने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा । 

उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के द्वारा  दिए गये निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा उक्त स्थल पर 20- चबूतरा सेड का निर्माण लगभग 10-- 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। इसमें पांच चबूतरे का शेड  गिरकर धराशाई हो गया है शेष बचे 15 चबूतरे का शेड  की हालत अति दयनीय है कई चबूतरे का सेड  के खंभा का सीमेंट मसाला निकल गया है मात्र उसमें लगे चार छड़ों पर टिका हुआ है जगह-जगह से  छप्पर का टीन भी  टूट फूट गया है वर्षा काल में साप्ताहिक बाजार स्थल पर भारी कीचड़ हो जाता है इससे और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय के पीछे बने चबूतरा शेड  में आए दिन पर्यटक तीर्थ यात्री यात्री एवं परिक्रमा वासी रात्रि काल में विश्राम हेतु रुक जाते हैं तथा दोपहर एवं रात्रि में इसी शेड में अपना भोजन बनाते हैं तथा विश्राम करते हैं इससे भी दुर्घटना की संभावना ज्यादा है क्या स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन साप्ताहिक बाजार में बने टूट फुट रहे चबूतरा शेड  समय रहते कोई कारगर कदम उठाकर इस दिशा में कार्यवाही कराएंगे या फिर किसी दुर्घटना के बाद सजग होंगे । यदि समय रहते इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना होगी ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget