सशक्त हस्ताक्षर संस्था का वार्षिकोत्सव का समारोह 11 मई को
जबलपुर
साहित्य, समाज, संस्कृति के पथ पर गतिशील संस्था सशक्त हस्ताक्षर का तृतीय वार्षिकोत्सव दिनांक 11 मई 2025 कलाविथिका रानी दुर्गावती संग्रहालय भंवरलाल गार्डन के पास दोपहर 02.00 बजे से आयोजित होगा।
वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि जगतबहादुर सिंह ' अन्नू' , अध्यक्षता रिकुंज विज ' रिंकू' , परमाध्यक्ष आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे, विशिष्ट अतिथि - रत्ना श्रीवास्तव, आनंद ज्योति पाठक, प्रदीप कुमार जानी, उमेश साहू 'ओज' , सारस्वत अतिथि राजेश पाठक प्रवीण, मंगल भाव - विजय तिवारी 'किसलय' , अरुण शुक्ल है।
संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने बताया कि प्रथम चरण में विराट कवि संगम काव्योत्सव द्वितीय चरण में उद्बबोधन, अलंकरण व कृति विमोचन सशक्त हस्ताक्षर स्मारिका का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया है।
संस्था के सलाहकार कवि संगम त्रिपाठी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि वार्षिकोत्सव को भव्य बनाने में संस्था के अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष डॉ मुकुल तिवारी, सचिव गुलजारी लाल जैन, सहसचिव तरुणा खरे 'तनु' , संगठन सचिव अखिल खरे ' अखिल' , कवयित्री सिद्धेश्वरी सराफ ' शीलू' , लखन रजक, आशा मालवीय, योगेन्द्र मालवीय, इन्द्र सिंह राजपूत इन्द्राना, अमर सिंह वर्मा, विवेक शैलार, प्रकाश सिंह ठाकुर, पंडित दीनदयाल तिवारी ' बेताल', भावना दीक्षित कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने बताया कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संयोजन में पाथेय, कादम्बरी, वर्तिका, त्रिवेणी परिषद, गुंजन कला सदन, हिन्दी सेवी महासंघ , गूंज, मित्रसंघ, मिलन, जागरण साहित्य समिति, राष्ट्रीय कवि संगम, अखिल भारतीय बुन्देली साहित्य संस्कृति परिषद, साहित्य संगम, अनेकांत, मध्यप्रदेश लेखिका संघ, विविधा कला सांस्कृतिक अकादमी, मंथन श्री, संस्कार भारती, राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, सुप्रभातम, मध्यप्रदेश आंचलिक साहित्यकार परिषदव्यंगम्, श्री जानकीरमण महाविद्यालय, नमस्ते पहल, अभिव्यक्ति सिहोरा, अखिल भारतीय हिन्दी सेवा समिति, आभा साहित्य संघ ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है