11 टन अवैध कबाड़ से भरा ट्रक पुलिस ने किया जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना प्रभारी अमरकंटक निरीक्षक एल.बी. तिवारी के नेतृत्व में थाना अमरकंटक पुलिस टीम रात्रि में गस्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि लाल कलर की 1109 मिनी ट्रक क्रमांक सी जी 08 ए ई 8819 जिसके ऊपर काला तिरपाल से बँधा हैं, जिसमें चोरी के कबाड़ लेकर गौरेला पैण्ड्रा से अमरकंटक होते हुए जबलपुर तरफ जा रहा है, सूचना पर अमरकंटक के पास बांधा तिराहा में नाका बंदी कर गौरेला तरफ से आ रहे मिनी ट्रक को रोककर चेक किया गया जिसमें लोहे का कबाड़ होना पाया गया, ड्राईवर इखलाख खान पिता मोहम्मद जलील खान उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) वार्ड क्रमांक 04 साथी उदित नारायण पिता नवालाल गौंड उम्र 38 वर्ष वार्ड क्रमांक 04 मऊहारपारा मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया (छ.ग) से कबाड़ के संबंध में कोई दस्तावेज नही मिले। पूछताछ में ड्राईवर ने बताया कि यह कबाड़ रियाजुद्दीन पिता सिराजुद्दीन निवासी मनेन्द्रगढ़ जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का हैं, जिससे उपरोक्त चालक एवं साथी का जुर्म धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से कबाड़ से भरा ट्रक जप्त किया गया। जप्तशुदा कबाड़ (स्क्रेप) लगभग 11 टन एवं वाहन कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये कब्जा पुलिस लिया गया आरोपीगणों के विरुद्ध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 35 (1) डी बी.एन.एस.एस., 303(2) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना किया जा रहा है एवं वाहन मालिक एवं कबाडी रियाजुद्दीन की पता तलाश जारी है।