साप्ताहिक बाजार हाल बदहाल, बाजार का शेड दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार मौन

साप्ताहिक बाजार हाल बदहाल, बाजार का शेड दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर

धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 10 रामघाट उत्तर तट से लगे पुराने मेला ग्राउंड वर्तमान साप्ताहिक बाजार का हाल बदहाल होने से व्यवसाईयों एवं नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । मंडी बोर्ड के प्राप्त निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा चबूतरा एवं उस पर शेड का निर्माण  पथ मार्ग,पानी टंकी तथा प्रकाश व्यवस्था हेतु विद्युत खंभा लगभग 24 लाख रूपयों की लागत से  बनवाया गया था वर्तमान स्थिति में उक्त शेड जीर्ण क्षीर्ण हो गया है तथा किसी गंभीर दुर्घटना की आशंका  है कभी भी कोई अप्रिय दुर्घटना हो सकती है घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। पवित्र नगरी अमरकंटक में आए दिन तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान आता  है ऐसे ही टूटे-फूटे गिर रहे साप्ताहिक बाजार के शेड में  कई व्यावसायिक दुकानदार उक्त स्थान पर अपनी दुकान लगाते हैं उनसे सामग्री लेने उपभोक्ता नागरिक सामान लेने हेतु आते जाते हैं कभी भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती है यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो वर्षा काल में गंभीर घटना हो जाने पर इसका जिम्मेदार कौन होगा । 

उल्लेखनीय है कि मंडी बोर्ड के द्वारा  दिए गये निधि से शासकीय उद्यान अमरकंटक के द्वारा उक्त स्थल पर 20- चबूतरा सेड का निर्माण लगभग 10-- 12 वर्ष पूर्व कराया गया था। इसमें पांच चबूतरे का शेड  गिरकर धराशाई हो गया है शेष बचे 15 चबूतरे का शेड  की हालत अति दयनीय है कई चबूतरे का सेड  के खंभा का सीमेंट मसाला निकल गया है मात्र उसमें लगे चार छड़ों पर टिका हुआ है जगह-जगह से  छप्पर का टीन भी  टूट फूट गया है वर्षा काल में साप्ताहिक बाजार स्थल पर भारी कीचड़ हो जाता है इससे और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । 

गौरतलब है कि  मध्य प्रदेश राज्य विद्युत मंडल कार्यालय के पीछे बने चबूतरा शेड  में आए दिन पर्यटक तीर्थ यात्री यात्री एवं परिक्रमा वासी रात्रि काल में विश्राम हेतु रुक जाते हैं तथा दोपहर एवं रात्रि में इसी शेड में अपना भोजन बनाते हैं तथा विश्राम करते हैं इससे भी दुर्घटना की संभावना ज्यादा है क्या स्थानीय प्रशासन एवं जिला प्रशासन साप्ताहिक बाजार में बने टूट फुट रहे चबूतरा शेड  समय रहते कोई कारगर कदम उठाकर इस दिशा में कार्यवाही कराएंगे या फिर किसी दुर्घटना के बाद सजग होंगे । यदि समय रहते इस दिशा में ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना होगी ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget