कुएं मे गिरने से तेंदुए की हुई मौत
उमरिया
जिले के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व मे एक तेंदुए की कुएं मे गिर कर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह घटना पनपथा बफर की बटुराबाह बीट अंतर्गत महरोई गांव के खोलसाहार मे हुई। वन्यजीव का शव बिना मुंडेर के कुएं मे मिलने की सूचना मिलते ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालात का जायजा लिया। इसी बीच डॉग स्क्वाड को भी मौके पर बुलाया गया। बीटीआर के सहायक संचालक बीएस उप्पल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।