विप्र समाज का समीक्षा बैठक गरिमा पूर्ण संपन्न, कोर समिति का हुआ गठन   


        

अनूपपुर

भार्गव भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव आयोजन सानंद प्रेरणादायक संपन्न होने के बाद दिनांक 4 मई को विप्र समाज का समीक्षा बैठक विप्र समाज के संयोजक मानस मर्मज्ञ पंडित राम नारायण द्विवेदी  के निवास पर रखा गया जिसमें विप्र समाज के सहित आयोजन के सहभागी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष पंडित विद्याधर पांडे एवं आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित चैतन्य मिश्रा उपस्थित रहकर पूरे खुले मन से आयोजन पर विस्तृत चर्चा किया गया सब लोगों ने अपनी अपनी बात रखी एवं भविष्य में इसी तरह से उत्साह पूर्वक सच्चे मन से समाज में नई जागरूकता और प्रेरणा लेते और सभी कार्यक्रम भविष्य में जो भी किए जाएंगे सब सम्मिलित प्रयास से इसी तरह से किया जाएगा। विप्र समाज के जिम्मेवार और सक्रिय उपस्थित सदस्यों ने भी तालमेल बनाकर कार्य करने में सहमति जताई , जिसको लेकर कोर कमेटी का गठन किया गया                      

*कोर कमेटी का हुआ गठन*

सर्वसम्मत से कोर कमेटी का  गठन कार्यक्रम आयोजन के लिए  किया गया जिसमें सर्वश्री पंडित सुरेंद्र कुमार शुक्ला पंडित बाबूलाल पाठक पंडित सुधीर द्विवेदी पंडित  मधुसूदन द्विवेदी,पंडित शेष नारायण शुक्ला पंडित मधुकर चतुर्वेदी पंडित जितेंद्र कुमार पांडे पंडित संदीप मिश्रा पंडित प्रदीप पांडे  पंडित श्रीनिवास तिवारी पंडित रोहिणी तिवारी पंडित देवानंद शुक्ला पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी कोर ग्रुप के लिए सर्वसम्मति से चयनित किए गए और अपेक्षा की गई की यथा शीघ्र विप्र समाज के उज्जवल एवं परिणामकारी भविष्य के लिए कार्य करेगें।संतोष कुमार मिश्रा के विशेष उपस्थिति रही एवं उनके अनुभव पूर्ण कार्यों का लाभ मिला उनके अच्छे सुझाव समिति को आगे भी इसी तरह से प्राप्त होते रहेंगे 

*विशेष आमंत्रित सदस्य*                      

समीक्षा बैठक में कोर कमेटी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष

पंडित विद्याधर पांडेऔर जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित चैतन्य मिश्रा का चयन किया गया और उनसे उम्मीद की गई कि उनका और उनके संगठन का  मार्गदर्शन सहयोग और सुझाव इसी तरह से मिलता रहेगा ।

*पंडित रामनारायण द्विवेदी संयोजक बने रहेंगे*

सभी उपस्थित सदस्यों ने एक मतेन प्रस्ताव पारित किया कि पंडित रामनारायण द्विवेदी  विप्र समाज के संयोजक बने रहेंगे एवं अपना अनुभव पूर्ण मार्गदर्शन देते रहेंगे तत्पश्चात पंडित राम नारायण द्विवेदी संयोजक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ उत्साह पूर्वक कोर कमेटी को बधाई देते हुए सभा का समापन किया गया।

ड्रेस के नाम पर प्रायवेट स्कूलों में अभिभावकों का शोषण, निजी स्वार्थ के लिए चिन्हित दुकान में ही मिलेगा ड्रेस

*लूटा जा रहा है अभिवावकों को, ब्लॉसम प्ले स्कूल कोतमा का मामला*


अनूपपुर

ड्रेस के नाम पर प्रायवेट स्कूलों में लूट का सिलसिला जारी है जिस पर जिला प्रशासन को जांच कर कड़ी कार्यवाही कर अभिभावकों का हो रहे शोषण पर रोक लगाने की मांग क्षेत्र के लोगों ने की है। बताया गया है कि प्रायवेट स्कूल के संचालक हर साल ड्रेस कोड में बदलाव कर अभिभावकों की जेब ढीली कर रहे हैं हमारे सूत्रों ने बताया कि कोतमा में रेलवे फाटक के पास संचालित ब्लॉसम प्ले स्कूल के संचालक ने बेवजह ड्रेस में बदलाव कर नियमों का मजाक बना दिया, हमारे खोजी सूत्रों ने खबर दिया है कि ब्लॉसम प्ले स्कूल नगर में पिछले तीन साल से संचालित है, जिसमें बच्चे ड्रेस में आ रहे थे, लेकिन संचालक ने बिना वजह ड्रेस में बदलाव कर दिया बताया गया है कि उनको दुकानदार से कुछ अतिरिक्त लाभ की अपेक्षा थी, लेकिन दुकानदार ने अपने दुकान के साख का हवाला देकर उनके मंसानुसार लाभ उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई, जिसके बाद संचालक ने ड्रेस कोड में बदलाव कर एक चिन्हित दुकान पर ड्रेस मिलने की व्यवस्था कर दुकानदार को झटका तो दिया ही अभिभावकों को भी जोर का झटका धीरे से दे दिया। जानकार बताते हैं कि स्कूल प्रबंधन को ड्रेस कोड में बदलाव करने के पहले प्रक्रिया का पालन करना चाहिए था, स्वीकृति के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी देकर प्रेस के माध्यम से भी सबको जानकारी दी जानी चाहिए थी, नगर के कपड़ा दुकानों में भी एक वर्ष पहले सूचना देकर ड्रेस में बदलाव करनी चाहिए, ताकि प्रतिस्पर्धा के कारण अभिभावकों के जेब ढीली होने से बचाया जा सके, जिन दुकानों में पिछले साल का ड्रेस बचा है उसे भी निकाला जा सके, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने तमाम नियमों को धता बता कर मनमानी करने पर उतारू हैं, लिहाजा जिला शिक्षा विभाग को जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए। हमारे सूत्र बताते हैं कि ब्लॉसम प्ले स्कूल के संचालक ने निहित स्वार्थों के चलते एक चिन्हित व्यवसायी को लाभ पहुंचाकर आर्थिक हित साधने के लिए अभिभावकों का जेब ढीली करने का काम किया है, निजी स्वार्थ के लिए इस तरह ड्रेस में बदलाव किया जाना और नगर के तमाम कपड़ा व्यवसायियों को इसकी जानकारी न देकर एक ही दुकानदार को ड्रेस बेचने के लिए अधिकृत कर नियमों को धता तो बताया ही है जिला प्रशासन को भी आइना दिखाने का काम किया है, लिहाजा जिला प्रशासन को समग्र प्रकरण की शूक्ष्म जांच शुरू कर कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि अभिभावकों के शोषण को रोका जा सके। बताया गया है कि कोतमा में विगत तीन साल से चल रहे ब्लॉसम प्ले स्कूल में नियमों को दरकिनार कर ड्रेस कोड में बदलाव कर दिया गया है और नगर के एक ही कपड़ा दुकान में इस ड्रेस को प्राप्त किया जा सकता है, यह समझ से परे है, जबकि यदि जरूरी ही है तो नगर के कपड़ा दुकानों को इसकी जानकारी देकर निष्पक्षता के साथ अभिभावकों को अपने पसंद के दुकान से ड्रेस खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराने का काम करना चाहिए ताकि प्रतिस्पर्धा में अभिभावकों को लाभ तो मिले ही ड्रेस की गुणवत्ता भी अच्छी रहे, किंतु स्कूल के संचालक ने तमाम नियमों व मर्यादाओं को दरकिनार करते हुए ड्रेस कोड में बदलाव कर दिया हमारे प्रतिनिधि ने ब्लॉसम प्ले स्कूल के संचालक रिजवीजी से बात कर उनकी प्रतिक्रिया जानने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका । निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए ऐसा कदम उठाया गया जो उचित नहीं है, संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर अभिभावकों को शोषण से निजात दिलाने का काम करना चाहिए।

तलवार लहराते हुए युवक गिरप्तार, अवैध रेत परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त


अनूपपुर

जिले के थाना भालूमाडा में आरोपी गौतम चटर्जी उर्फ बुदुलाल पिता आसित चटर्जी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 जमुना माईनस में अपने हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जो मौके से पहुंचकर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर अप.क्र. 184/2025 धारा 25(बी)आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया गया है जहाँ से अनूपपुर जेल भेजा गया।

वही थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम चुकान में महेन्द्रा कम्पनी की बिना नम्बर की ट्रेक्टर को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर मुरुम अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, जिससे ट्रेक्टर चालक राकेश गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी पयारी नं. 02 के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर मुरुम (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया तथा इस्तगासा क्र. 12/2025 धारा 18(1),18(5) खान खनिज अधिनियम का तैयार किया गया है।



MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget