तलवार लहराते हुए युवक गिरप्तार, अवैध रेत परिवहन पर ट्रैक्टर जप्त
अनूपपुर
जिले के थाना भालूमाडा में आरोपी गौतम चटर्जी उर्फ बुदुलाल पिता आसित चटर्जी उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 जमुना माईनस में अपने हाथ में लोहे की तलवार लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जो मौके से पहुंचकर आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार जप्त कर गिरफ्तार किया जाकर अप.क्र. 184/2025 धारा 25(बी)आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय कोतमा पेश किया गया है जहाँ से अनूपपुर जेल भेजा गया।
वही थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा ग्राम चुकान में महेन्द्रा कम्पनी की बिना नम्बर की ट्रेक्टर को रोक कर चेक किया गया जो ट्रेक्टर ट्राली में जिसमें 3 घन मीटर मुरुम अवैध खनिज बिना रायल्टी/टीपी के लोड कर परिवहन करते पाया गया, जिससे ट्रेक्टर चालक राकेश गुप्ता पिता श्यामलाल गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी पयारी नं. 02 के कब्जे से उक्त ट्रेक्टर ट्राली मय लोड 3 घन मीटर मुरुम (खनिज) जप्त कर थाना लाकर सुरक्षार्थ खडा किया गया तथा इस्तगासा क्र. 12/2025 धारा 18(1),18(5) खान खनिज अधिनियम का तैयार किया गया है।