विप्र समाज का समीक्षा बैठक गरिमा पूर्ण संपन्न, कोर समिति का हुआ गठन

विप्र समाज का समीक्षा बैठक गरिमा पूर्ण संपन्न, कोर समिति का हुआ गठन   


        

अनूपपुर

भार्गव भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव आयोजन सानंद प्रेरणादायक संपन्न होने के बाद दिनांक 4 मई को विप्र समाज का समीक्षा बैठक विप्र समाज के संयोजक मानस मर्मज्ञ पंडित राम नारायण द्विवेदी  के निवास पर रखा गया जिसमें विप्र समाज के सहित आयोजन के सहभागी अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के अध्यक्ष पंडित विद्याधर पांडे एवं आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष पंडित चैतन्य मिश्रा उपस्थित रहकर पूरे खुले मन से आयोजन पर विस्तृत चर्चा किया गया सब लोगों ने अपनी अपनी बात रखी एवं भविष्य में इसी तरह से उत्साह पूर्वक सच्चे मन से समाज में नई जागरूकता और प्रेरणा लेते और सभी कार्यक्रम भविष्य में जो भी किए जाएंगे सब सम्मिलित प्रयास से इसी तरह से किया जाएगा। विप्र समाज के जिम्मेवार और सक्रिय उपस्थित सदस्यों ने भी तालमेल बनाकर कार्य करने में सहमति जताई , जिसको लेकर कोर कमेटी का गठन किया गया                      

*कोर कमेटी का हुआ गठन*

सर्वसम्मत से कोर कमेटी का  गठन कार्यक्रम आयोजन के लिए  किया गया जिसमें सर्वश्री पंडित सुरेंद्र कुमार शुक्ला पंडित बाबूलाल पाठक पंडित सुधीर द्विवेदी पंडित  मधुसूदन द्विवेदी,पंडित शेष नारायण शुक्ला पंडित मधुकर चतुर्वेदी पंडित जितेंद्र कुमार पांडे पंडित संदीप मिश्रा पंडित प्रदीप पांडे  पंडित श्रीनिवास तिवारी पंडित रोहिणी तिवारी पंडित देवानंद शुक्ला पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी कोर ग्रुप के लिए सर्वसम्मति से चयनित किए गए और अपेक्षा की गई की यथा शीघ्र विप्र समाज के उज्जवल एवं परिणामकारी भविष्य के लिए कार्य करेगें।संतोष कुमार मिश्रा के विशेष उपस्थिति रही एवं उनके अनुभव पूर्ण कार्यों का लाभ मिला उनके अच्छे सुझाव समिति को आगे भी इसी तरह से प्राप्त होते रहेंगे 

*विशेष आमंत्रित सदस्य*                      

समीक्षा बैठक में कोर कमेटी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष

पंडित विद्याधर पांडेऔर जिला आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित चैतन्य मिश्रा का चयन किया गया और उनसे उम्मीद की गई कि उनका और उनके संगठन का  मार्गदर्शन सहयोग और सुझाव इसी तरह से मिलता रहेगा ।

*पंडित रामनारायण द्विवेदी संयोजक बने रहेंगे*

सभी उपस्थित सदस्यों ने एक मतेन प्रस्ताव पारित किया कि पंडित रामनारायण द्विवेदी  विप्र समाज के संयोजक बने रहेंगे एवं अपना अनुभव पूर्ण मार्गदर्शन देते रहेंगे तत्पश्चात पंडित राम नारायण द्विवेदी संयोजक के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ उत्साह पूर्वक कोर कमेटी को बधाई देते हुए सभा का समापन किया गया।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget