मार्कंडेय आश्रम में 9 दिनी श्री रुद्र महायज्ञ एवं नर्मदा पुराण की कथा आरंभ
अनूपपुर
पावन पवित्र नगरी अमरकंटक के प्राचीनतम मार्कंडेय आश्रम में 4 मई 25 दिन दिन रविवार वैशाख शुक्ल पक्ष गंगा सप्तमी पुण्य नक्षत्र से 12 मई 25 दिन सोमवार वैशाख पूर्णिमा स्वाति नक्षत्र तक 9 दिनों का श्री रुद्र महायज्ञ एवं नर्मदा पुराण कथा का आयोजन ब्रह्मलीन जगतगुरु पूज्यपद द्विपीठाधीश्वर स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज की अनुकंपा प्रेरणा आशीर्वाद से तथा पंच अग्नि पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर ब्रह्मर्षि राम कृष्णानंद महाराज के संरक्षण एवं कृपा से उक्त धार्मिक महायज्ञ एवं कथा का आयोजन किया जा रहा है । मार्कंडेय आश्रम के मंडप हाल में कथा व्यास आचार्य पंडित रामनरेश शास्त्री के द्वारा श्री नर्मदा महापुराण की कथा की जा रही है ।
उल्लेखनीय है कि श्री रूद्र महायज्ञ एवं नर्मदा महापुराण कथा के तृतीय वर्ष का आयोजन श्री मां नर्मदा सेवा समिति जिला मुंगेली कवर्धा छत्तीसगढ़ के द्वारा उक्त धार्मिक आयोजन किया जा रहा है प्रत्येक दिवस प्रातः काल 9: बजे से दोपहर 2: बजे तक यज्ञ होगा तथा प्रत्येक दिवस संध्याकाल 5: बजे से 7: बजे तक मां नर्मदा जी के पुराण कथा होगी । इस पावन अवसर पर साधु महात्माओ तथा कन्या भोजन भंडारा भोग प्रसादी होगी ।
इस महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन के प्रथम दिवस मार्कंडेय आश्रम से विशाल शोभा यात्रा पुरुषों एवं महिलाओं ने ढोल नगाड़े एवं कलश के साथ नर्मदा मंदिर तक निकल गई इस अवसर पर कलश पूजन अर्चन किया गया ।