2 वारेंटियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

न्यायालय अनूपपुर के प्रकरण क्रमांक 824/21 धारा 124 एन आई टी एक्ट के स्थाई वारंटी गोविंद पिता महेश प्रसाद पटेल 70 वर्ष निवासी पसला एवं न्यायालय कोतमा से जारी वारंटी नान बाबू कोल पिता रतनलाल 30 वर्ष निवासी मौहरी दमकी टोला को प्रकरण क्रमांक 698/17 धारा 498 ए 506 के तहत गिरफ्तार कर वारंटी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

चर्चित जुआ का सरगना, दुष्कर्म का आरोपी, आदतन अपराधी रजूस गिरफ्तार

*आरोपी को बचाने थाने में काफी देर तक लगी रही सफेदपोशों की भीड़*


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाने में महिला की शिकायत पर पुलिस ने थाना में अपराध क्रमांक 425/24 बी.एन.एस की धारा 64/2M (दुष्कर्म), 351/3, 332 के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी रजूस लोधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी रजूस लोधी जुआ का सरगना है और उसके खिलाफ कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि रजूस ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और उसे धमकी दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद बताया कि उसे अदालत में पेश किया जाएगा जहां से उसे अदालत के आदेश के बाद जेल भेज दिया जाएगा। पुलिस ने महिला को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई की है और आरोपी को सजा दिलाने के लिए मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई महिलाओं के खिलाफ अपराधों के खिलाफ पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपराध के खिलाफ आवाज उठाएं और पुलिस को सूचना दें।

सूत्रों के अनुसार रजूश की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय सोहागपुर थाने में जिले के कई सफेदपोस नेताओं का जमावड़ा लग गया सूत्रों के माने तो थाना प्रभारी को भी कई नेताओं के फोन आए पर उन्होंने सारी सिफारिश को दरकिनार कर महिला को न्याय दिलाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया।

जुआं खेलते 4 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के रामनगर थाना के अंतर्गत रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा ग्राम मलगा में कुछ व्यक्तियों के जुआ खेलने की सूचना मिलने पर सूचना पुलिस पहुंचकर छापा मारकर कार्यवाही की गई, जिसमें चार व्यक्ति मोतीलाल केवट के घर के पास रोड किनारे प्रकाश की रोशनी में ताश के 52 पत्तों से रूपए पैसे से हार जीत का दांव लगाकर  जुआ खेलते पाए जाने पर उक्त जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसमे नर्मदा उर्फ भीखम पिता राजू केवट निवासी आमाडाड, राजेश उर्फ गुड्डू पिता महावीर प्रसाद दुबे निवासी मलगा, उमेश उर्फ सोनू पिता बूटारी रजक निवासी ग्राम मलगा, छोटेलाल पिता संतराम केवट निवासी ग्राम मलगा को जुआं खेलते पाया गया, जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से कुल नगदी 4270/- रुपए एवं ताश के 52  पत्ते धारा 13  जुआ एक्ट के  तहत विधिवत जप्त कर कार्रवाई की गई ।

 

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget