अर्बन बैंक चुनाव में मेन्स यूनियन का सफाया, मजदूर कांग्रेस का कब्जा


अनूपपुर ,  

को- ऑपरेटिव अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में 18 में से 16 डारेक्टर एनएफआईआर यानी मजदूर कांग्रेस की गठबंधन परिवर्तन पैनल ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर मेन्स यूनियन यानी लाल झंडे की 34 साल से कब्जे को खत्म कर दिया, 28 सितंबर को हावड़ा में मतगणना में आएं परिणाम ने सभी को चौंकाते हुए मेन्स यूनियन लाल झंडे अर्बन बैंक बेदखल कर दिया परिणाम देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया, परिवर्तन पैनल में एन एफ आई आर मजदूर कांग्रेस के तीनों के संगठन एसईआरएमसी, एसईसीआरएमसी , ईस्टकोष्ट श्रमिक कांग्रेस, एलआरसा, एसटी-एससी ऐसोसिएशन, मेन्स यूनियन लारेंस, आरकेटीयू व अन्य का संयुक्त परिवर्तन पैनल ने एकता ने लाल झंडे की सरकार को अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में उखाड़ दिया।

रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव ने बताया महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण, मंडल समन्वयक बिलासपुर बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार, नागपुर मंडल समन्वयक इंदल दमाहे के नेतृत्व में मजदूर कांग्रेस के गठबंधन परिवर्तन पैनल से बिलासपुर से हिम्मत सिंह भदोरिया, आर के यादव , शहडोल रजनीश कुमार, भिलाई से भीमराव बोदलकर ने डायरेक्ट का चुनाव जीता, अर्बन बैंक डायरेक्टर चुनाव में मजदूर कांग्रेस के गठबंधन के जीत से दिसंबर माह के यूनियन के गुप्त मतदान चुनाव में बड़ी मजबूती प्रदान कर दी।

बस में गांजा ले जा रहे दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

*जमानत में छूटा आरोपी गया जेल*


उमरिया

जिले मे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के उद्देश्य से एसपी निवेदिता नायडू द्वारा दिये गये विशेष दिशा- निर्देशों के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य मे गत दिवस बस मे गांजे की खेप ले जा रहे 2 आरोपियों को पाली पुलिस ने धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर फॉरेस्ट डिपो के पास बस को रुकवाया गया। जांच के दौरान सामान की तालाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 2 किलो 943 ग्राम 29000 रुपए कीमती गांजा मिला। इस मामले मे धर्मेन्द्र विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा 35 निवासी ग्राम सगरौन एवं रामप्रसाद विश्वकर्मा पिता स्व. हलकुआ विश्वकर्मा 70 निवासी ग्राम संकौर जिला दमोह मप्र को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। 

*जमानत पर छूटा आरोपी फिर हुआ अंदर*

इसी तरह जमानत पर रिहा होकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले प्रशांत सिंह निवासी बड़ेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मे कारित अपराध सजा काट रहा प्रशांत करीब 20 दिन पहले ही जेल आया था। बताया जाता है कि आरोपी ने 09 सितंबर ली 3 सितंबर को सूर्या तिवारी एवं महाकाल लिकर्स कंपनी के देने वाले प्रशांत सिंह निवासी बड़ेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व मे कारित अपराध मे मिली सजा काट रहा प्रशांत करीब 20 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था। बताया जाता है कि आरोपी ने 09 सितंबर एवं 28 सितंबर को सूर्या तिवारी एवं महाकाल लिकर्स कंपनी के लालपुर स्थित कार्यालय के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच कर मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। जिस पर उनके विरूद्ध धारा 296, 115 (2), 351 (3), 119(1) एवं धारा 296, 115(1), 351 (3) का अपराध दर्ज किया गया। घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की धर-पकड मे जुटी हुई थी। काफी कोशिशों के बाद अंततः आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इसी के सांथ आरोपी के भाई प्रतीक सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने चोरी का किया खुलासा चार लाख से अधिक का  माल जप्त 

*शादी में गए परिवार के सूने घर मे चोरो ने बोला धावा*


अनूपपुर

सुधीर कुमार सक्सेना पिता स्वर्गीय शील बिहारी सक्सेना उम्र 61 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 ज्योति पेट्रोल पंप के पीछे कोतमा ने रिपोर्ट किया कि 01 मार्च 2024 को परिवार सहित रीवा शादी में चले चले गए, 02 मार्च 2024 की दरमियानी रात्रि को घर का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 107/24 धारा 457 380 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया।     

चोरी संबंधी आरोपियों से लगातार पूछतांछ की गई ,इसी कड़ी में संदेही चरचा थाना चरचा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दस्तयाब कर, अभिरक्षा में लेकर संदेहियों से बारीकी से पूछतांछ की गई, तो मामले की घटना करना स्वीकार करने पर मामले में चोरी गए मशरुका तीनों विधि विरुद्ध बालको से सोने चांदी के जेवरात करीबन 2 लाख 30 हजार एवं चोरी के माल विधि विरुद्ध बालक द्वारा आरोपी राकेश ठाकुर पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद ठाकुर उम्र 47 साल निवासी चरचा थाना चरचा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को देना बताने पर, आरोपी को दस्तयाब कर  पूछतांछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरात लेना स्वीकार करने पर मामले में आरोपी राकेश ठाकुर के विरुद्ध धारा 411,413 आई पी सी बढायी जाकर इसके पास से सोने चांदी के जेवरात करीबन 2 लाख 9 हजार का मशरूका जप्त कर, कुल 4 लाख 39 हजार का मशरूका जप्त किया गया है। विधि विरूद्ध बालकों द्वारा पूछतांछ पर बताया कि, नगद रूपये व चोरी के माल बेचने से मिला रुपए को खर्च कर देना तथा शेष माल विधि विरुद्ध बालक एक अन्य जो मामले में फरार है, के हिस्से में देना बताए हैं मामले में  एक अन्य विधि विरुद्ध बालक अभी भी फरार है, विधि विरुद्ध  बालकों के खिलाफ थाना चरचा जिला कोरिया एवं छत्तीसगढ़ के कई थानों में चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध हैं, तथा चोरी के माल खरीदने वाला आरोपी राकेश के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ के कई थानों में अपराध पंजीबद है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget