मैकी के जंगलों में इन दिनों नदी के किनारे खुलेआम जुआ फड़ का हो रहा है संचालन


शहड़ोल

जिले के मेडिकल कॉलेज शहडोल से होते हुए मैकी के जंगलों में इन दिनों नदी के किनारे जुआ फड़ का संचालन बेधड़क हो रहा है आखिरकार कहीं ना कहीं, रैकी करने वाले कंधों पर भरपूर भरोसा करके इन दिनों जुआं का संचालन हो रहा है रजनी और मुराद के गुर्गों का धमाचौकड़ी जारी है। रैकी करने वाले लड़कों का मकड़जाल सजा कर जुआ फड़ का संचालन कर रहे हैं।

शहडोल जिले के क्षेत्र में मुराद और रजनी की मुराद को पूरा होते दिख रहा हैं जुआ फड़ संचालक बड़े बेहतरीन तरीके से माफियाओं के तर्ज पर सूचना तंत्र मजबूत करके बेधड़क क्षेत्र में आंख में धूल झोंक कर रहा जुआ फड़ का संचालन।

आईपीएल के जुआ किंग के मौजूदगी से हो रहा है शहडोल सोहागपुर कल्याणपुर चाका नरवर क्षेत्र में इन दिनों 52 परी का ताबड़तोड़ जुआ जिसमें बड़े-बड़े नामी व्यापारी बड़े-बड़े पूंजीपति सेठ दिन में जुआ खेलने का लुफ्त उठा रहे है और बड़े-बड़े शौकीन तरीकों से नवाबों की तरह अपने पैसों को जुआ खेलते और बिखरते दिखते हैं और इन आईपीएल किंगो के हवाले अपने पैसों को करते दिखते हैं।

वासना में लिप्त महा असुरो, अमानव कहूँ या दानव कहूँ, धिक्कार है, तुम पर



*नमन मंच, अतुकांत रचना*

सृजन पंक्ति - *धिक्कार है तुम पर*


अमानव कहूँ या दानव कहूँ, 

धिक्कार है, धिक्कार है, तुम पर। 

वासना में लिप्त महा असुरो, 

धिक्कार है, धिक्कार है तुम पर।।


छल कपट से भरा हुआ मन, 

मिलकर धोखे से कर दिया वार। 

काली अंधियारी भयानक रात में, 

अस्मत को किया है तार-तार।।


 उन मात पिता पर क्या बीती, 

नहीं सोचा होगा एक पल भी। 

उनके सुनहरे सपनों को, अपनों को, 

 खाक में मिलाने में नहीं लगा एक क्षण भी। 


 देना था जिन्हें न्याय सही, 

वह चुप्पी साध कर बैठ गए। 

कहीं मोमबत्तियां जरूर जली, 

कुछ हड़ताल पर भी बैठ गए।।


हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे, 

घर में ही शोक मना लिया ।

 दिन, महीने, साल बीतते रहे, 

एक और निर्भया को गॅंवा दिया। 


उन वहशियों को क्यों नहीं मिला,

कोई ऐसा कठोर भयानक दंड। 

जिससे अंतरात्मा उनकी काॅंप उठे ,

और हर दूसरा व्यक्ति गुनाह करे बंद। 


नारी के आत्म सम्मान को ,

जो नर पिशाच ठेस लगाये। 

उसे बीच चौराहे पर खड़ा कर, 

गोलियों से छलनी किया जाए। 


तभी इस समस्त भूमंडल में,

 नारी सुरक्षित रह पाएगी। 

वरना हर मन में भरे आक्रोश से, 

सृष्टि में प्रलय आ जाएगी।। 


*हे नरपिशाच धिक्कार है, धिक्कार है तुम पर*।। 


*रश्मि पाण्डेय शुभि जबलपुर मध्यप्रदेश*

लाला जगत नारायण की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन


अनूपपुर

आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि **अमर शहीद कलमवीर और पंजाब केसरी के संस्थापक लाला जगत नारायण की पुण्य स्मृति में एक "रक्तदान शिविर" का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है। रक्तदान महादान के इस अवसर पर शामिल होकर किसी की जान बचा सकते हैं।

**कार्यक्रम विवरण:**

- **आयोजन तिथि:** सोमवार, 9 सितंबर 2024  

- **समय:** प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक  

- **स्थान:** जिला अस्पताल, अनुपपुर  



MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget