राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का एक दिवसीय आयोजन शासकीय महाविद्यालय में अपूर्व सफलता के साथ सम्पन्न


शहड़ोल/केशवाही

शासकीय महाविद्यालय केशवाही में 'साहित्य का सामाजिक सरोकार और संस्कृति का वैश्विक परिप्रेक्ष्य' विषय पर केन्द्रित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन सफलता के सोपानों को स्पर्श करते हुए पंजीयन और जलपान के उपरांत पूर्वान्ह 11.00 बजे आरंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ आगन्तुक अतिथियों के द्वारा मों वीणापाणि सरस्वती की प्रतिमा में पूजन, अर्चन, माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ. आई.के. बेक ने माल्यार्पण और बैच लगाकर किया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य वक्ता डॉ. रामकिंकर पाण्डे, प्रसिद्ध साहित्यकार एवं प्राचार्य शासकीय लाहिणी महाविद्यालय चिरीमिरी ने किया । "साहित्य के सामाजिक सरोकार और संस्कृति का वैश्विक प्ररिप्रेक्ष्य " का विषय प्रवर्तन राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी के संयोजक डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने किया। राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विषय का बीज वक्तव्य डॉ. प्रदीप विश्वकर्मा, शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मउगंज के हिन्दी विभागाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. आशा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. अनिल सक्सेना, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय, डॉ. परमानंद तिवारी, सेवा निवृत्त प्राचार्य और डॉ. मंगलसिंह अहिरवार, सहा. प्राध्यापक शासकीय महाविद्यालय जयसिंह नगर और विक्रम सिंह, केशवाही रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी की स्मारिका का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम में शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढार से डॉ. राधेश्याम नापित, डॉ. नागमणि मैडम, डॉ. एन. पी. प्रजापति, डॉ. कमलेश, डॉ. मनोज कुजूर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी अतिथियों गणमान्य नागरिकों महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार द्वारा भोजन के उपरांत राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का द्वितीय सत्र तकनीकी सत्र का प्रारंभ हुआ जिसमें डॉ. परमानंद तिवारी, विक्रम सिंह, केशवाही, डॉ. मंगलसिंह अहिरवार, डॉ. अनिल उपाध्याय, डॉ. गंगाधर ढोके, प्रगतिशील लेखक संघ अनूपपुर के अध्यक्ष गिरीश पटेल और प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कलाकार और साहित्यकार पवन छिब्बर ने अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया । राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का सफल संचालन डॉ. नीरज श्रीवास्तव, संगोष्ठी संयोजक ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ. दीप्ति सिंह, राजकुमार गुप्ता, डॉ. राजमणि साकेत, राजेन्द्र गुप्ता, डॉ. गजाला बेगम, चांदनी बेगम, उत्कर्ष प्रताप सिंह, मुकेश वर्मा, जमुना प्रसाद नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार चेतराम शर्मा, उपेन्द्र प्रताप सिह, लक्ष्मण सोनी, दिनेश साहू, योगेश प्रताप सिंह, रिंकू अग्रवाल, गणेश गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक उपस्थिति महत्वपूर्ण रही ।

समापन सत्र में साहित्य का सामाजिक सरोकार और संस्कृति का वैश्विक परिप्रेक्ष्य विषय पर केन्द्रित विषय पर विभिन्न अंचलों से पधारे विद्वानों एवं विषय विशेषज्ञों के गहन विचार मंथन एवं व्याख्यान के उपरांत इस अंचल के प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित शंभूनाथ स्वशासी महाविद्यालय के प्राचार्य एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष स्व. डॉ. यज्ञ प्रसाद तिवारी के स्मृति एवं सम्मान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें ख्यातिलब्ध युवा रचना दीपक अग्रवाल, डॉ. परमानंद तिवारी, डॉ. गंगाधर, गिरीश पटेल, डॉ. नीरज श्रीवास्तव, भूपेन्द्र शर्मा, श्री विक्रम सिंह, रामनारायण पाण्डेय, पवन छिब्बर, ललित दुबे आदि कवियों ने अपना काव्यपाठ प्रस्तुत किया। कवि सम्मेलन का संचालन डॉ. परमानंद तिवारी एवं डॉ. गंगाधर ढ़ोके ने किया तत्पश्चात् उपरांत सायं 5 बजे डॉ. आई.के.बेक, प्रभारी प्राचार्य के आभार प्रदर्शन के साथ ही राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का समापन हुआ ।

पीआरटी महाविद्यालय में मनाया गया  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का कार्यक्रम

*जन सामन्य में विज्ञान के प्रति सोच को बढ़ाने की जरूरत -  डॉ. जे.के.संत*


अनूपपुर

नगर में संचालित पंडित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय अनूपपुर एवं मध्यनप्रदेश काउंसिल ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, भोपाल के संयुक्त, तत्वायवधान में  राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य  में महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए पोस्टर मेकिंग, निंबध लेखन एवं विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मॉडल इत्यादि  प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सतत भविष्य के लिए विज्ञान विषय पर आधारित इस कार्यक्रम का मुख्य  उद्देश्य  भारत के महान वैज्ञानिक सर सी.वी. रमन के योगदान को याद कर विज्ञान के महत्वव को बताना था। इस कार्यक्रम मे मुख्ये अतिथि के रूप में शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे.के. संत, महाविद्यालय के संचालक डॉ. देवेंद्र कुमार तिवारी एवं कार्यक्रम सह-संयोजक सहित समस्तव विभागाध्येक्ष, प्राध्यापक एवं छात्र - छात्राएं उपस्थित थे । 

सर्वप्रथम महाविद्यालय अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना  की गई। तत्पश्चात छात्राओं  द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जे.के. संत ने अपने उद्बोधन कहा कि  विज्ञान दिवस के आयोजन के मूल उद्देश्य को बताया। उन्होने कहा कि हम सभी में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं व्यवस्थित ज्ञान का होना, हमे विज्ञान के निकट लाता है। उन्होने सर सी. वी. रमन द्वारा प्रतिपादित रमन इफेक्ट पर भी बात की। इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिन विद्यार्थियो को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने एवं लोगो को विज्ञान एवं वैज्ञानिक उपलब्धियों के प्रति सजग बनाने के लिए आयोजित किया जाता है। विज्ञान ने हर युग में मानवीय सोच को एक नया आयाम दिया है। आज का यह दिन भारत की युवा पीढ़ी को अनुसंधान के लिए प्रोत्साहित करता है। अंत में कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है कि आपको महाविद्यालय में ऐसा मंच प्रदान किया जाता है जिससे आप अपना कौशल विकास कर सर्वश्रेष्ठक प्रर्दशन करते है। 

महाविद्यालय के संचालक डॉक्टर देवेंद्र तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि सर सी. वी. रमन की उपलब्धि हमे गौरवान्वित करती है। आप सभी छात्राएं देश का भविष्य है।आप सभी में अपार संभावनाएं है। समाज मे विज्ञान व अनुसंधान के प्रति जागरूकता एवं रूचि जागृत करना आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण है कि हम अपनी जड़ो की ओर लौटे। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस भारतीय इतिहास की महान विरासत का प्रतीक है। उन्होने कहा कि जिज्ञासु बने एवं अपने आत्म बल को मजबूत बनाएं। लक्ष्यि प्राप्त  करने के लिए रणनीति बनाकर कार्य करे। संचार कौशल को समृद्ध कर व्याक्तित्व  विकास करे।

तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भ्रमण कर सभी विद्यार्थियों के द्वारा बनाये गये माडल का अवलोकन किया गया , विद्यार्थियों ने अपने बनाए गये माडल्स के विषय सम्पूर्ण कार्य प्रणाली को  बताया और अतिथियों ने उसे देखा और विद्यार्थियों के श्रुजन की प्रशंसा की और अपनी टिप्पणिया दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालयीन में हुए प्रतियोगिताओं पोस्टर मेकिंग , निबंध लेखन , विज्ञान प्रश्नोत्तरी, मॉडल इत्यादि के समस्त विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्माोनित किया गया। महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस सफल आयोजन पर सभी कार्यकर्तायों को बधाईयां  दी। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार प्रदर्शन विजय कुमार तिवारी जी के द्वारा किया गया।

पिकअप वाहन से एक टन चोरी का कोयला बरामद, पांच लोगों पर खनिज अधिनियम में मामला दर्ज


अनूपपुर/रामनगर

अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चोरी का कोयला लेकर जा रहे पिकअप वाहन को जब्त किया हौ। चोरी के मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।

कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया की रात गस्त के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जी ए 2675 को नाकाबंदी करते हुए रोका गया। वाहन सुबह 4:00 बजे आमाडाड कॉलरी कुहका की तरफ से आ रहा था। वाहन को रोका गया तो उसमें पिकअप चालक अभिषेक गुप्ता निवासी सीआरओ कैंप राजनगर, राहुल पांडे निवासी ताजिया चौक राजनगर, श्रवण कुमार केवट निवासी आमाडाड, राजा केवट निवासी आमाडाड, वीरेंद्र उर्फ विरू चंद्रा निवासी आमाडाड पिकअप में बैठे हुए थे।

वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप से 37 बोरी कोयला बरामद हुआ। कोयले का वजन करीब 1 टन था, जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये है। सारा कोयला जब्त कर लिया गया हौ। इस मामले में धारा 379, 411, 34 एवं खनिज अधिनियम का अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कोयला लाला गुप्ता निवासी आमाडाड ने चोरी करते हुए पिकअप में लोड कराया है। उसे भी आरोपी बनाया गया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget