पिकअप वाहन से एक टन चोरी का कोयला बरामद, पांच लोगों पर खनिज अधिनियम में मामला दर्ज
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चोरी का कोयला लेकर जा रहे पिकअप वाहन को जब्त किया हौ। चोरी के मामले में आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है।
कार्रवाई के संबंध में थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया की रात गस्त के दौरान पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जी ए 2675 को नाकाबंदी करते हुए रोका गया। वाहन सुबह 4:00 बजे आमाडाड कॉलरी कुहका की तरफ से आ रहा था। वाहन को रोका गया तो उसमें पिकअप चालक अभिषेक गुप्ता निवासी सीआरओ कैंप राजनगर, राहुल पांडे निवासी ताजिया चौक राजनगर, श्रवण कुमार केवट निवासी आमाडाड, राजा केवट निवासी आमाडाड, वीरेंद्र उर्फ विरू चंद्रा निवासी आमाडाड पिकअप में बैठे हुए थे।
वाहन की तलाशी ली गई तो पिकअप से 37 बोरी कोयला बरामद हुआ। कोयले का वजन करीब 1 टन था, जिसकी अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये है। सारा कोयला जब्त कर लिया गया हौ। इस मामले में धारा 379, 411, 34 एवं खनिज अधिनियम का अपराध दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कोयला लाला गुप्ता निवासी आमाडाड ने चोरी करते हुए पिकअप में लोड कराया है। उसे भी आरोपी बनाया गया है।
