प्रदूषण विभाग की टीम ओरिएंट पेपर मिल पहुँचकर निरीक्षण किया, जांच के लिए सैम्पल

*ओपीएम व सोडा फैक्टरी के प्रदूषण से जनता है परेशान, लगातार कर रहे हैं शिकायत*



प्रदूषण विभाग की टीम ओरिएंट पेपर मिल पहुँचकर निरीक्षण किया, जांच के लिए सैम्पल

*ओपीएम व सोडा फैक्टरी के प्रदूषण से जनता है परेशान, लगातार कर रहे हैं शिकायत*

अनूपपुर

अनूपपुर शहडोल जिला के सीमा में संचालित हो रही ओरिएंट पेपर मिल और कास्टिक सोडा फैक्ट्री का प्रदूषण इतना जानलेवा हो चला है कि अब रहवासी भी प्रदूषण कम करने की मांग कर रहे हैं। नगर परिषद बरगंवा की अध्यक्ष गीता गुप्ता प्रदूषण के खिलाफ लगातार मुहिम छेड़ी हुई हैं इस मामले की कई बार शिकायत भी कर चुकी हैं लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते बीते दिन फैक्ट्री के द्वारा लगातार प्रदूषित किया जा रहे हवा, पानी और मिट्टी के नमूने की जांच के लिए प्रदूषण विभाग खुद भोपाल से अमलाई पहुंचा हुआ था। पेपर मिल के द्वारा छोड़े जा रहे सोन नदी से पानी का सैंपल प्रदूषण विभाग के द्वारा एकत्रित किए गए हैं इतना ही नहीं जिस जगह पर कास्टिक सोडा फैक्ट्री अपना डंप यार्ड बनाई है उसके धूल के गुब्बार भी लोगों को बीमार कर रहे है। दोनों फैक्ट्रियां लगातार क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने का काम कर रही है एक ने तो हवा और पानी को खराब कर रखा है तो कास्टिक सोडा फैक्ट्री ने मिट्टी के माध्यम से जमीन की उर्वरकता को भी खत्म करने का काम लगातार करती आ रही है जिसका नतीजा अब यह हुआ है कि लोगों को भूमिगत पानी भी साफ सुथरा नहीं मिल पा रहा है।

गंभीर बीमारियों की तरफ धकेल रहा धुएं का गुब्बार तस्वीरों में दिख रहा यह धूल का गब्बर हवा के साथ मिलकर इतना प्रदूषण फैला रहा है कि बरगवा नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 2 में रहने वाले वार्ड वासियों का जीना दुश्वार हो चला है जिस समय हवा तेज होती है तो इस वॉर्ड के अलावा आसपास के रह रहे अन्य वार्डों में भी यह धूल का गब्बर लोगों को गंभीर बीमारियों की तरफ धकेलना का काम कर रहा है जानकारी के अनुसार इस डंप यार्ड में खुले तौर पर इसे रख देने के चलते कई केमिकलों यूक्त ये सफेद परत लोगों की सास फुलाने का काम कर रही है, लेकिन विभागीय मिलीभगत होने के चलते आम आदमी को राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। साल दर साल बढ़ा प्रदूषण क्षेत्र के लोगों की समस्या आज की नहीं बल्कि कई सालों पुरानी है हवा में घुल रहा जाए और धरती के नीचे मौजूद पानी का प्रदूषण स्तर इस कदर बढ़ चुका है कि लोगों को अब साफ पानी भी पीने को मिल नहीं रहा है इन सभी मुद्दों को लगातार यहा के लोग लड़ते आ रहे हैं इन लोगो द्वारा 1995 से लगातार ओरिएंट पेपर मिल की शिकायत की जा रही है लेकिन नतीजा आज तक नहीं निकल पाया है और समस्याएं हैं जो बढ़ती जा रहे हैं।

फैक्टरी का गंदा पानी पहुंच रहा नदी में ओरिएंट पेपर मिल और हुकुमचंद जूट मिल केमिकल फैक्ट्री से लगातार गंदा पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है जिसके चलते लोगों को त्वचा संबंधी बीमारियों के अलावा फेफड़े में दर्द की शिकयत के साथ दमा, अस्थमा के रोग से वॉर्ड वासी पीड़ित होते चले जा रहे हैं। इस बात की शिकायत भी लगातार करते चले आ रहे है। जिस कारण बीते दिनों प्रदूषण विभाग की एक टीम मौका स्थल पर सैंपल लेने पहुंची हुई थी जहां पर अधिकारियों नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि पेपर मिल के आसपास रह रही बसाहट को हवा के माध्यम से जहर पहुंचने का काम पेपर मिल कर रही है हवा में इतना प्रदूषण है कि कुछ समय बाद बर्दाश्त करने की क्षमता भी खत्म होती जाती है। भाजपा की सरकार ने क्षेत्र को पंचायत से उन्नयन कर नगर परिषद में तब्दील तो कर दिया लेकिन लगातार प्रदूषण से निजात नहीं दिला पा रही है।

*इनका कहना है*

ओपीएम व सोडा फैक्ट्री के द्वारा लगातार प्रदूषण किया जा रहा है जिसके चलते बरगंवा नगर परिषद की आम जनता परेशान हैं। जब तक प्रदूषण का स्तर कम नही हो जाता तब फैक्ट्री के विरोध में मुहिम चलती रहेगी।

*गीता गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद बरगंवा*

मुख्यमंत्री से भेंटकर श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने दिया आमंत्रण पत्र 


अनूपपुर/अमरकंटक

पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का पावन जन्मोत्सव प्राकट्य दिवस महापर्व  दिनांक 16 फरवरी 2024 को श्री नर्मदा मंदिर एवम उद्गम स्थल प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया जायेगा । इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव को श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने भोपाल जाकर आज विधानसभा में मुख्यमंत्री से भेंट कर नर्मदा जी का नारियल लड्डू प्रसाद , नर्मदा जल देने के पश्चात नर्मदा जन्मोत्सव पर्व का आमंत्रण पत्र दे कर अमरकंटक आने का आग्रह किया गया । उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर कहा की यह बड़ी खुशी की बात है , नर्मदा जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाय।

ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जैसवाल और पूर्व मंत्री तथा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक भी भोपाल में भेंट कर आमंत्रण पत्र दिया गया । मंत्री दिलीप जैसवाल और विधायक संजय सतेन्द्र पाठक के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई।

अमरकंटक में माघ शुक्ल षष्ठी 15 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा , माघ शुक्ल सप्तमी 16 फरवरी को श्री नर्मदा जन्मोत्सव पूजा , कन्या पूजन एवं विशाल नगर भंडारा आयोजन तथा माघ शुक्ल अष्टमी 17 फरवरी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति एवं नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट अमरकंटक उत्सव को भव्य रूप प्रदान करने में लंबे समय से प्रयासरत है । जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा , एस पी जे एस पवार , एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडेय , एसडीओपी सोनाली गुप्ता , तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते , थाना प्रभारी कलीराम परते आदि पदाधिकारी एक दिवस पूर्व अमरकंटक भ्रमण कर यहां की हो रही तैयारियों का जायजा लिया । जिला कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने सभी कार्य एजेंसियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया दे मां नर्मदा उत्सव हेतु प्रकाश व्यवस्था  जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया । पार्किंग व्यवस्था स्थल सुनिश्चित किया जाए । साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय।

अमरकंटक से मुख्यमंत्री को नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने आमंत्रण पत्र देने मुख्य रूप से  नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित रूपेश द्विवेदी , राहुल पांडेय , रामगोपाल द्विवेदी , ऋषभ प्रताप सिंह , अमित साहू विशेष रूप से मुलाकात की।

विद्यालय के पास व घनी आबादी के बीच संचालित हो रहा था पटाखा गोदाम, तीन के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर में आधा दर्जन से ज्यादा पटाखा व्यवसाय सहित कालरी के बारूद भंडार गृह एवं गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अनियमितता पाई जाने पर तीन के खिलाफ एफआईआर की गई है। 

हरदा में हुई हृदय विदारक घटना के बाद अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में भी प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 15 सदस्यीय टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा पटाखा व्यवसाय सहित कालरी के बारूद भंडार गृह एवं गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रशासन को पटाखा लाइसेंस धारियों के यहां भारी कमियां एवं मानव जीवन को संकट में रखकर पटाखे का विक्रय एवं स्टॉक करना पाया गया। प्रशासन ने तीन के खिलाफ एफआईआर करवाई है। 

मामले में कोतमा पुलिस ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 7 मुर्गी बाजार के सामने बीच बाजार में ही पटाखे का व्यापार करते हुए भारी मात्रा में स्टॉक रखना पाया। इससे कभी भी बड़े हादसे के साथ मानव जीवन की क्षति हो सकती है। प्रशासन ने 6 कार्टूनों से विस्फोट पदार्थ जब्त कर आरोपी लाइसेंस धारी मो. नईमुद्दीन पिता मोहम्मद अजीमुद्दीन भोचू के खिलाफ धारा 286 आईपीसी में केस दर्ज किया गया। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई वार्ड क्रमांक 7 में मोहम्मद रफीक पिता वली मोहम्मद के यहां बने पटाखा गोदाम को सरकारी प्राथमिक शाला  के बगल से पाया। ये गोदाम घनी आबादी क्षेत्र में भी संचालित था। यहां से चार कार्टूनों में रखे विस्फोटक पदार्थ जब्त कर धारा 286 में केस दर्ज किया गया। तीसरी कार्रवाई में सारंगढ़ के लाइसेंस धारी मोहम्मद शब्बीर पिता मोहम्मद नजीर के गोदाम की जांच की गई। वहां भी एक निजी विद्यालय के बगल में होने के साथ विस्फोटक भंडारण के चारों तरफ घनी आबादी भी पाई गई। यहां से चार कार्टून विस्फोटक पदार्थ जब्त कर धारा 286 आईपीसी में केस दर्ज किया गया।

नियमों के विपरीत संचालित हो रहे थे पटाखा गोदाम

नियम के अनुसार विस्फोटक पदार्थ का भंडारण एवं विक्रय करने के लिए आवासीय क्षेत्र पर सख्त प्रतिबंध है। इसके बाद भी कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 में भारी आबादी के बीच मोहम्मद नईमुद्दीन के द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का संग्रहण कर खुलेआम बिक्री की जा रही थी। अन्य जगहों पर पटाखा गोदाम के पास विद्यालयों का संचालित होना पाया गया। नगर वासियों ने विस्फोटक पदार्थ के विक्रय एवं भंडारण के लाइसेंस को निरस्त करते हुए आबादी से दूर अनुमति देने की मांग की है। 

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने कहा कि तहसीलदार के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें तीन लाइसेंस धारी के खिलाफ अनियमितता पाए जाने एवं सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget