विद्यालय के पास व घनी आबादी के बीच संचालित हो रहा था पटाखा गोदाम, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

विद्यालय के पास व घनी आबादी के बीच संचालित हो रहा था पटाखा गोदाम, तीन के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर में आधा दर्जन से ज्यादा पटाखा व्यवसाय सहित कालरी के बारूद भंडार गृह एवं गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अनियमितता पाई जाने पर तीन के खिलाफ एफआईआर की गई है। 

हरदा में हुई हृदय विदारक घटना के बाद अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में भी प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 15 सदस्यीय टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा पटाखा व्यवसाय सहित कालरी के बारूद भंडार गृह एवं गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रशासन को पटाखा लाइसेंस धारियों के यहां भारी कमियां एवं मानव जीवन को संकट में रखकर पटाखे का विक्रय एवं स्टॉक करना पाया गया। प्रशासन ने तीन के खिलाफ एफआईआर करवाई है। 

मामले में कोतमा पुलिस ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 7 मुर्गी बाजार के सामने बीच बाजार में ही पटाखे का व्यापार करते हुए भारी मात्रा में स्टॉक रखना पाया। इससे कभी भी बड़े हादसे के साथ मानव जीवन की क्षति हो सकती है। प्रशासन ने 6 कार्टूनों से विस्फोट पदार्थ जब्त कर आरोपी लाइसेंस धारी मो. नईमुद्दीन पिता मोहम्मद अजीमुद्दीन भोचू के खिलाफ धारा 286 आईपीसी में केस दर्ज किया गया। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई वार्ड क्रमांक 7 में मोहम्मद रफीक पिता वली मोहम्मद के यहां बने पटाखा गोदाम को सरकारी प्राथमिक शाला  के बगल से पाया। ये गोदाम घनी आबादी क्षेत्र में भी संचालित था। यहां से चार कार्टूनों में रखे विस्फोटक पदार्थ जब्त कर धारा 286 में केस दर्ज किया गया। तीसरी कार्रवाई में सारंगढ़ के लाइसेंस धारी मोहम्मद शब्बीर पिता मोहम्मद नजीर के गोदाम की जांच की गई। वहां भी एक निजी विद्यालय के बगल में होने के साथ विस्फोटक भंडारण के चारों तरफ घनी आबादी भी पाई गई। यहां से चार कार्टून विस्फोटक पदार्थ जब्त कर धारा 286 आईपीसी में केस दर्ज किया गया।

नियमों के विपरीत संचालित हो रहे थे पटाखा गोदाम

नियम के अनुसार विस्फोटक पदार्थ का भंडारण एवं विक्रय करने के लिए आवासीय क्षेत्र पर सख्त प्रतिबंध है। इसके बाद भी कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 में भारी आबादी के बीच मोहम्मद नईमुद्दीन के द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का संग्रहण कर खुलेआम बिक्री की जा रही थी। अन्य जगहों पर पटाखा गोदाम के पास विद्यालयों का संचालित होना पाया गया। नगर वासियों ने विस्फोटक पदार्थ के विक्रय एवं भंडारण के लाइसेंस को निरस्त करते हुए आबादी से दूर अनुमति देने की मांग की है। 

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने कहा कि तहसीलदार के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें तीन लाइसेंस धारी के खिलाफ अनियमितता पाए जाने एवं सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget