हाथी के हमले से बालक की मौत, पुलिस व वन विभाग की टीम जांच में जुटी, सतर्क रहने की सलाह

हाथी के हमले से बालक की मौत, पुलिस व वन विभाग की टीम जांच में जुटी, सतर्क रहने की सलाह


अनूपपुर

अनूपपुर जिले से लगे शहडोल जिले के बुढ़ार थाना एवं केशवाही रेंज,पुलिस चौकी अंतर्गत वरगवां 18 में गुरुवार की सुबह एक छोटा नर हाथी के द्वारा बरगवां 18 निवासी 17 वर्षीय सुरेश पिता स्व,रामेश्वर पाव पर हमला कर मृत करने बाद घटना स्थल के आगे स्थित जंगल में चला गया है घटना की जानकारी ग्रामीणों को दोपहर बाद लगने पर प्रशासन को जानकारी दिए जाने के पर प्रशासन,पुलिस विभाग एवं वन विभाग के साथ अन्य विभागों का अमला घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है वहीं प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं रात के समय संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को जो गांव से बाहर या जंगल के किनारे अलग थलग रूप से अपने खेतों में घर या झोपड़ी बनाकर अकेले या परिवार के साथ रह रहे हैं ऐसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पक्के घर,छतों के ऊपर या बीच गांव में रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की गई है।

ज्ञातव्य है कि एक छोटा नर हाथी बुधवार की रात एवं गुरुवार की सुबह अनूपपुर जिले के अनूपपुर रेंज अंतर्गत पओंडई बीट के खोलगढी के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम पोंड़ी बीट के खोल खोलगढी एवं बुढार तहसील एवं केशवाही रेंज के रामपुर बीट अंतर्गत बैरिहा,रामपुर,गिरवा एवं अन्य ग्रामीणों में विचरण करता हुआ गुरुवार की सुबह वरगवां गांव में पहुंचा जो नंदकुमार के खेत एवं कुआं के पास 17 वर्षीय बालक सुरेश पाव पर अचानक हमला कर मृत कर दिया है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget