मुख्यमंत्री से भेंटकर श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने दिया आमंत्रण पत्र

मुख्यमंत्री से भेंटकर श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने दिया आमंत्रण पत्र 


अनूपपुर/अमरकंटक

पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का पावन जन्मोत्सव प्राकट्य दिवस महापर्व  दिनांक 16 फरवरी 2024 को श्री नर्मदा मंदिर एवम उद्गम स्थल प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया जायेगा । इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव को श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने भोपाल जाकर आज विधानसभा में मुख्यमंत्री से भेंट कर नर्मदा जी का नारियल लड्डू प्रसाद , नर्मदा जल देने के पश्चात नर्मदा जन्मोत्सव पर्व का आमंत्रण पत्र दे कर अमरकंटक आने का आग्रह किया गया । उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर कहा की यह बड़ी खुशी की बात है , नर्मदा जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाय।

ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जैसवाल और पूर्व मंत्री तथा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक भी भोपाल में भेंट कर आमंत्रण पत्र दिया गया । मंत्री दिलीप जैसवाल और विधायक संजय सतेन्द्र पाठक के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई।

अमरकंटक में माघ शुक्ल षष्ठी 15 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा , माघ शुक्ल सप्तमी 16 फरवरी को श्री नर्मदा जन्मोत्सव पूजा , कन्या पूजन एवं विशाल नगर भंडारा आयोजन तथा माघ शुक्ल अष्टमी 17 फरवरी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति एवं नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट अमरकंटक उत्सव को भव्य रूप प्रदान करने में लंबे समय से प्रयासरत है । जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा , एस पी जे एस पवार , एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडेय , एसडीओपी सोनाली गुप्ता , तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते , थाना प्रभारी कलीराम परते आदि पदाधिकारी एक दिवस पूर्व अमरकंटक भ्रमण कर यहां की हो रही तैयारियों का जायजा लिया । जिला कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने सभी कार्य एजेंसियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया दे मां नर्मदा उत्सव हेतु प्रकाश व्यवस्था  जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया । पार्किंग व्यवस्था स्थल सुनिश्चित किया जाए । साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय।

अमरकंटक से मुख्यमंत्री को नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने आमंत्रण पत्र देने मुख्य रूप से  नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित रूपेश द्विवेदी , राहुल पांडेय , रामगोपाल द्विवेदी , ऋषभ प्रताप सिंह , अमित साहू विशेष रूप से मुलाकात की।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget