मुख्यमंत्री से भेंटकर श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने दिया आमंत्रण पत्र 


अनूपपुर/अमरकंटक

पतित पावनी पुण्य सलिला मां नर्मदा का पावन जन्मोत्सव प्राकट्य दिवस महापर्व  दिनांक 16 फरवरी 2024 को श्री नर्मदा मंदिर एवम उद्गम स्थल प्रांगण में अत्यंत हर्षोल्लास एवम धूमधाम के साथ मनाया जायेगा । इस पावन पुनीत शुभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया डॉ.मोहन यादव को श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने भोपाल जाकर आज विधानसभा में मुख्यमंत्री से भेंट कर नर्मदा जी का नारियल लड्डू प्रसाद , नर्मदा जल देने के पश्चात नर्मदा जन्मोत्सव पर्व का आमंत्रण पत्र दे कर अमरकंटक आने का आग्रह किया गया । उन्होंने आमंत्रण स्वीकार कर कहा की यह बड़ी खुशी की बात है , नर्मदा जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाय।

ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जैसवाल और पूर्व मंत्री तथा विजयराघवगढ़ विधायक संजय सतेंद्र पाठक भी भोपाल में भेंट कर आमंत्रण पत्र दिया गया । मंत्री दिलीप जैसवाल और विधायक संजय सतेन्द्र पाठक के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री जी से मुलाकात हुई।

अमरकंटक में माघ शुक्ल षष्ठी 15 फरवरी को विशाल शोभा यात्रा , माघ शुक्ल सप्तमी 16 फरवरी को श्री नर्मदा जन्मोत्सव पूजा , कन्या पूजन एवं विशाल नगर भंडारा आयोजन तथा माघ शुक्ल अष्टमी 17 फरवरी को स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।

श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति एवं नर्मदा मंदिर उद्गम ट्रस्ट अमरकंटक उत्सव को भव्य रूप प्रदान करने में लंबे समय से प्रयासरत है । जिला कलेक्टर आशीष वशिष्ठ , जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा , एस पी जे एस पवार , एसडीएम पुष्पराजगढ़ दीपक पांडेय , एसडीओपी सोनाली गुप्ता , तहसीलदार पुष्पराजगढ़ अनुपम पांडेय , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते , थाना प्रभारी कलीराम परते आदि पदाधिकारी एक दिवस पूर्व अमरकंटक भ्रमण कर यहां की हो रही तैयारियों का जायजा लिया । जिला कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने सभी कार्य एजेंसियों को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया दे मां नर्मदा उत्सव हेतु प्रकाश व्यवस्था  जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया । पार्किंग व्यवस्था स्थल सुनिश्चित किया जाए । साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाय।

अमरकंटक से मुख्यमंत्री को नर्मदा जन्मोत्सव समिति ने आमंत्रण पत्र देने मुख्य रूप से  नर्मदा मंदिर पुजारी पंडित रूपेश द्विवेदी , राहुल पांडेय , रामगोपाल द्विवेदी , ऋषभ प्रताप सिंह , अमित साहू विशेष रूप से मुलाकात की।

विद्यालय के पास व घनी आबादी के बीच संचालित हो रहा था पटाखा गोदाम, तीन के खिलाफ मामला दर्ज


अनूपपुर/कोतमा

अनूपपुर में आधा दर्जन से ज्यादा पटाखा व्यवसाय सहित कालरी के बारूद भंडार गृह एवं गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें अनियमितता पाई जाने पर तीन के खिलाफ एफआईआर की गई है। 

हरदा में हुई हृदय विदारक घटना के बाद अनूपपुर जिले के कोतमा नगर में भी प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। 15 सदस्यीय टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा पटाखा व्यवसाय सहित कालरी के बारूद भंडार गृह एवं गैस गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रशासन को पटाखा लाइसेंस धारियों के यहां भारी कमियां एवं मानव जीवन को संकट में रखकर पटाखे का विक्रय एवं स्टॉक करना पाया गया। प्रशासन ने तीन के खिलाफ एफआईआर करवाई है। 

मामले में कोतमा पुलिस ने गुरुवार को वार्ड क्रमांक 7 मुर्गी बाजार के सामने बीच बाजार में ही पटाखे का व्यापार करते हुए भारी मात्रा में स्टॉक रखना पाया। इससे कभी भी बड़े हादसे के साथ मानव जीवन की क्षति हो सकती है। प्रशासन ने 6 कार्टूनों से विस्फोट पदार्थ जब्त कर आरोपी लाइसेंस धारी मो. नईमुद्दीन पिता मोहम्मद अजीमुद्दीन भोचू के खिलाफ धारा 286 आईपीसी में केस दर्ज किया गया। इसी प्रकार दूसरी कार्रवाई वार्ड क्रमांक 7 में मोहम्मद रफीक पिता वली मोहम्मद के यहां बने पटाखा गोदाम को सरकारी प्राथमिक शाला  के बगल से पाया। ये गोदाम घनी आबादी क्षेत्र में भी संचालित था। यहां से चार कार्टूनों में रखे विस्फोटक पदार्थ जब्त कर धारा 286 में केस दर्ज किया गया। तीसरी कार्रवाई में सारंगढ़ के लाइसेंस धारी मोहम्मद शब्बीर पिता मोहम्मद नजीर के गोदाम की जांच की गई। वहां भी एक निजी विद्यालय के बगल में होने के साथ विस्फोटक भंडारण के चारों तरफ घनी आबादी भी पाई गई। यहां से चार कार्टून विस्फोटक पदार्थ जब्त कर धारा 286 आईपीसी में केस दर्ज किया गया।

नियमों के विपरीत संचालित हो रहे थे पटाखा गोदाम

नियम के अनुसार विस्फोटक पदार्थ का भंडारण एवं विक्रय करने के लिए आवासीय क्षेत्र पर सख्त प्रतिबंध है। इसके बाद भी कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 7 में भारी आबादी के बीच मोहम्मद नईमुद्दीन के द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ का संग्रहण कर खुलेआम बिक्री की जा रही थी। अन्य जगहों पर पटाखा गोदाम के पास विद्यालयों का संचालित होना पाया गया। नगर वासियों ने विस्फोटक पदार्थ के विक्रय एवं भंडारण के लाइसेंस को निरस्त करते हुए आबादी से दूर अनुमति देने की मांग की है। 

कोतमा थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह ने कहा कि तहसीलदार के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर छापामार कार्रवाई की गई। इसमें तीन लाइसेंस धारी के खिलाफ अनियमितता पाए जाने एवं सुरक्षा मानकों के साथ खिलवाड़ पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गई है। आगे भी अभियान जारी रहेगा।

हाथी के हमले से बालक की मौत, पुलिस व वन विभाग की टीम जांच में जुटी, सतर्क रहने की सलाह


अनूपपुर

अनूपपुर जिले से लगे शहडोल जिले के बुढ़ार थाना एवं केशवाही रेंज,पुलिस चौकी अंतर्गत वरगवां 18 में गुरुवार की सुबह एक छोटा नर हाथी के द्वारा बरगवां 18 निवासी 17 वर्षीय सुरेश पिता स्व,रामेश्वर पाव पर हमला कर मृत करने बाद घटना स्थल के आगे स्थित जंगल में चला गया है घटना की जानकारी ग्रामीणों को दोपहर बाद लगने पर प्रशासन को जानकारी दिए जाने के पर प्रशासन,पुलिस विभाग एवं वन विभाग के साथ अन्य विभागों का अमला घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है वहीं प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं रात के समय संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को जो गांव से बाहर या जंगल के किनारे अलग थलग रूप से अपने खेतों में घर या झोपड़ी बनाकर अकेले या परिवार के साथ रह रहे हैं ऐसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पक्के घर,छतों के ऊपर या बीच गांव में रहने की अपील मुनादी एवं अन्य माध्यमों से की गई है।

ज्ञातव्य है कि एक छोटा नर हाथी बुधवार की रात एवं गुरुवार की सुबह अनूपपुर जिले के अनूपपुर रेंज अंतर्गत पओंडई बीट के खोलगढी के जंगल में दिनभर विश्राम करने बाद देर शाम पोंड़ी बीट के खोल खोलगढी एवं बुढार तहसील एवं केशवाही रेंज के रामपुर बीट अंतर्गत बैरिहा,रामपुर,गिरवा एवं अन्य ग्रामीणों में विचरण करता हुआ गुरुवार की सुबह वरगवां गांव में पहुंचा जो नंदकुमार के खेत एवं कुआं के पास 17 वर्षीय बालक सुरेश पाव पर अचानक हमला कर मृत कर दिया है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget