मीना सिंह सर्वश्रेष्ठ उपन्यासकार गोपाल राम गहमरी साहित्य, सर्वश्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित


अनूपपुर    

एशिया महाद्वीप के सबसे वृहद गांव गहमर में तीन दिवसीय जासूसी उपन्यास का गोपाल राम गहमरी जी की स्मृति में साहित्यिक कार्यक्रम  साहित्य सरोज पत्रिका के संपादक  डॉ.अखंड सिंह के द्वारा साहित्य, कला, लोक नृत्य गायन वादन एकांकी कहानी, कवियत्री सम्मेलन, पुस्तक मेला स्वास्थ्य योग शिविर कवि सम्मेलन आयोजित किए गए। तीन दिवसीय सफल आयोजन पूर्ण हुआ। वरिष्ठ श्रेष्ठ साहित्यकारों ने रचनाकारों ने कलाकारों ने गीतकार और फिल्मकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ धार्मिक आयोजन में गंगा स्नान, नौका विहार, गंगा परिक्रमा मां कामाख्या के दर्शन पूजन, और मंदिर प्रांगण में भी परम श्रद्धेय महंत के सानिध्य मे भक्ति मय काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। श्रीमती मीना सिंह अनूपपुर मध्य प्रदेश से पहुंची।

गहमर उनका  ग्रह ग्राम और कुलदेवी मां कामाख्या है। मां के दरबार में  भी भक्ति मय काव्य गोष्ठी में स्वर के जादू बिखेरें।अपनी मधुर कंठ और उत्कृष्ट लेखन शानदार,प्रस्तुति के लिए जानी जाती हैं।और अनेक सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। गोपाल राम गहमरी साहित्य सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के सम्मान से उन्हें नवाजा गया। मीना सिंह ने सम्मान प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त होने और कार्यक्रम के आयोजक एवं समस्त कार्यकारिणी को हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम में उपस्थित फिल्मकार सुनील दत्त मिश्रा, डा. अपर्णा, डॉ पुष्पा सिंह दिल्ली, राजेश भटनागर जयपुर, डॉ. गोप कुमार, गणेश विद्यार्थी, ओम मिश्रा लखनऊ, डॉ.कनक, रश्मि राज वर्मा, बृजेंद्र गुप्ता, संतोष शान,  बहुत से साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें उन्हें भी  9 वा गोपाल राम गहमरी  साहित्य  के सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के रूप में सम्मानित किया गया।

जमीन तर्मीम के नाम पर पटवारी मांग रहा है 1 लाख रुपए, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत


अनूपपुर

पारिवारिक जमीन के बंटवारे के मामले में आवेदक ने हल्का पटवारी की इस बात की शिकायत की है कि बटवारा करने के नाम पर पटवारी उनसे एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। जबकि उनके द्वारा पहले ही उन्हें पैसा दिया जा चुका है बावजूद इसके आज दिनांक तक आवेदक कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन पटवारी है कि उनका काम नहीं कर रहा है जिस बात की शिकायत पीड़ित ने आज कलेक्टर से की है।

शिकायत पत्र के आधार पर ग्राम बिछिया तहसील बुढार जिला शहडोल के रहने वाले कमलेश पिता गोमती केवट ने चार माह पूर्व जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बकेली की आरजी खसरा नंबर 177 खाते की भूमि में बंटवारा करने के लिए नायब तहसीलदार फुंनगा में आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर नायब तहसीलदार के द्वारा 13 सितम्बर को बाटन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु पटवारी हल्का प्रवीण द्विवेदी को दिया गया।

जिस पर आवेदक ने जब पटवारी से संपर्क किया तो पटवारी के द्वारा पैसों की मांग की गई । शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि पटवारी को आवेदक के द्वारा पहले 20 हज़ार दे दिया गया था बावजूद इसके पटवारी लगातार 1 लाख की मांग कर रहा है।

पटवारी का कहना था कि बिना पैसे पूरा किया उसका कोई भी काम नहीं हो सकेगा इतना ही नहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि रोजाना पटवारी उसे तहसील कार्यालय बुलाकर परेशान करने का भी काम कर रहा है जिस बात से दुखी होकर आज आवेदक कमलेश केवट ने पटवारी के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत देकर अपनी आवेदन पर कार्रवाई की बात कही है।


खुले में मांस बिक्री पर नपा प्रशासन ने किया जप्त, युवक मांस लेकर हुआ रफू चक्कर

* कार्यवाही से निडर, मांस व्यापारी नियम कानून की उड़ा रहे है धज्जियां*


अनूपपुर

नई सरकार के गठन के साथ ही लगातार जारी हो रहे ताबड़तोड़ आदेशों के बीच प्रदेश सरकार के द्वारा खुले में बेचे जा रहे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का काम किया गया। ऐसे में अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र में बीते दिन हुई कार्रवाई में सूअर का मांस जप्त कर जैसे ही नगर पालिका का वाहन कार्यालय लौट रहा था तभी रास्ते में वाहन को रोककर व्यापारी के द्वारा अपना जप्त सामान लूट लिया गया। अब इस मामले में नगर पालिका प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह रही है।

मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 स्थित ऊजीर बगीचा के पास रह रहे सुनील कुमार राने पिता रामगुलाम के द्वारा अवैध रूप से खुले में सूअर के मांस की बिक्री की जा रही थी जिस पर जप्ती की कार्यवाही करने कार्यालय से दल मौका स्थल पर गया हुआ था वाहन में रखकर जैसे ही मांस को नष्ट करने के लिए लाया जा रहा था तभी उक्त व्यापारी के द्वारा ट्रैक्टर में चढ़कर चालक को धमकाते हुए जप्त मांस को अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गया।

इस मामले में नगर पालिका के द्वारा यह बताया गया कि प्राथमिक की दर्ज करने के लिए कोतवाली को पत्र भेज दिया गया है लेकिन जब हमारे द्वारा अनूपपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद धुर्वे से इस मामले की जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि थाने को पत्र जारी कर दिया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है जबकि शासन के सक्त आदेश है कि इस तरह के मामले में त्वरित कार्यवाही की जानी है लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले में लेट लतीफी की जा रही है।  जो सोचने वाली बात है।

जिला मुख्यालय में ही प्रदेश सरकार के नियम टूटे नजर आ रहे हैं ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रतिबंध के बावजूद भी कार्यवाही का डर व्यापारियों में दिखाई नहीं दे रहा है इसी का नतीजा है कि बिना रोक टोक के व्यापारी खुले में मांस का विक्रय कर रहे हैं और नगर पालिका इस पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget