खुले में मांस बिक्री पर नपा प्रशासन ने किया जप्त, युवक मांस लेकर हुआ रफू चक्कर
* कार्यवाही से निडर, मांस व्यापारी नियम कानून की उड़ा रहे है धज्जियां*
अनूपपुर
नई सरकार के गठन के साथ ही लगातार जारी हो रहे ताबड़तोड़ आदेशों के बीच प्रदेश सरकार के द्वारा खुले में बेचे जा रहे मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का काम किया गया। ऐसे में अनूपपुर नगर पालिका क्षेत्र में बीते दिन हुई कार्रवाई में सूअर का मांस जप्त कर जैसे ही नगर पालिका का वाहन कार्यालय लौट रहा था तभी रास्ते में वाहन को रोककर व्यापारी के द्वारा अपना जप्त सामान लूट लिया गया। अब इस मामले में नगर पालिका प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह रही है।
मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 10 स्थित ऊजीर बगीचा के पास रह रहे सुनील कुमार राने पिता रामगुलाम के द्वारा अवैध रूप से खुले में सूअर के मांस की बिक्री की जा रही थी जिस पर जप्ती की कार्यवाही करने कार्यालय से दल मौका स्थल पर गया हुआ था वाहन में रखकर जैसे ही मांस को नष्ट करने के लिए लाया जा रहा था तभी उक्त व्यापारी के द्वारा ट्रैक्टर में चढ़कर चालक को धमकाते हुए जप्त मांस को अपने साथ लेकर रफू चक्कर हो गया।
इस मामले में नगर पालिका के द्वारा यह बताया गया कि प्राथमिक की दर्ज करने के लिए कोतवाली को पत्र भेज दिया गया है लेकिन जब हमारे द्वारा अनूपपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद धुर्वे से इस मामले की जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि थाने को पत्र जारी कर दिया गया है लेकिन समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है जबकि शासन के सक्त आदेश है कि इस तरह के मामले में त्वरित कार्यवाही की जानी है लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले में लेट लतीफी की जा रही है। जो सोचने वाली बात है।
जिला मुख्यालय में ही प्रदेश सरकार के नियम टूटे नजर आ रहे हैं ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रतिबंध के बावजूद भी कार्यवाही का डर व्यापारियों में दिखाई नहीं दे रहा है इसी का नतीजा है कि बिना रोक टोक के व्यापारी खुले में मांस का विक्रय कर रहे हैं और नगर पालिका इस पर लगाम लगाने में नाकाम नजर आ रही है।