जमीन तर्मीम के नाम पर पटवारी मांग रहा है 1 लाख रुपए, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत
अनूपपुर
पारिवारिक जमीन के बंटवारे के मामले में आवेदक ने हल्का पटवारी की इस बात की शिकायत की है कि बटवारा करने के नाम पर पटवारी उनसे एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। जबकि उनके द्वारा पहले ही उन्हें पैसा दिया जा चुका है बावजूद इसके आज दिनांक तक आवेदक कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन पटवारी है कि उनका काम नहीं कर रहा है जिस बात की शिकायत पीड़ित ने आज कलेक्टर से की है।
शिकायत पत्र के आधार पर ग्राम बिछिया तहसील बुढार जिला शहडोल के रहने वाले कमलेश पिता गोमती केवट ने चार माह पूर्व जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बकेली की आरजी खसरा नंबर 177 खाते की भूमि में बंटवारा करने के लिए नायब तहसीलदार फुंनगा में आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर नायब तहसीलदार के द्वारा 13 सितम्बर को बाटन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु पटवारी हल्का प्रवीण द्विवेदी को दिया गया।
जिस पर आवेदक ने जब पटवारी से संपर्क किया तो पटवारी के द्वारा पैसों की मांग की गई । शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि पटवारी को आवेदक के द्वारा पहले 20 हज़ार दे दिया गया था बावजूद इसके पटवारी लगातार 1 लाख की मांग कर रहा है।
पटवारी का कहना था कि बिना पैसे पूरा किया उसका कोई भी काम नहीं हो सकेगा इतना ही नहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि रोजाना पटवारी उसे तहसील कार्यालय बुलाकर परेशान करने का भी काम कर रहा है जिस बात से दुखी होकर आज आवेदक कमलेश केवट ने पटवारी के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत देकर अपनी आवेदन पर कार्रवाई की बात कही है।