नहाने के दौरान पैर फिसलने से कुआं में गिरकर वृद्धा की मौत, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर
कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बर्री गांव में घर के पीछे स्थित कुआं में नहाने गई 60 वर्षीय वृद्धा दुवशिया बैगा पति लालमन बैगा की कुआं के पास नहाने के लिये पानी खींचते समय पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर जाने पर पानी में डूब जाने से मौत हो गई घटना की जानकारी पर कोतवाली अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ की तथा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मृतिका के शव का ड्यूटी डॉक्टर से पी एम कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया गया।