हाथी के हमले से विधवा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, चल रहा है उपचार


 अनूपपुर

अनूपपुर जिले में 14 दिनों से निरंतर विचरण कर रहा एक नर हाथी द्वारा वन परिक्षेत्र जैतरी के गोवरी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,302 ठेंगरहा के जंगल से शाम-रात को विचरण करते हुए शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे छुलहा स्टेशन के पास सेन्दुरी गांव के निवासी 36 वर्षीय फूलबाई पति स्व. कामता प्रसाद राठौर पर अचानक तिपान नदी के किनारे स्थित खेत में बने घर में अपनी पुत्री रोषनी के साथ सो रही थी तभी अचानक तिपान नदी के ओर से आए हाथी की आहट पाकर मां एवं पुत्री घर से भागने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान फूलबाई को पकड कर जमीन में पटक दिया जिससे फूलबाई के चेहरा, पैर एवं पीठ में चोट आई वन विभाग के रात्रि गश्ती दल के राजबली साकेत, पंकज सिंह, राकेश रौतेल, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ग्राम पंचायत सेंदुरी के उप सरपंच मोहन राठौर,ग्राम पंचायत छुल्हा के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू रौतेल मौके पर पहुंचकर हाथी के हमले से घायल महिला को गश्ती दल वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर ड्यूटी डॉक्टर विपिन कुमार से परीक्षण कराया तथा उपचार हेतु भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। विधवा फूलबाई की पति की की वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी।

मीना सिंह सर्वश्रेष्ठ उपन्यासकार गोपाल राम गहमरी साहित्य, सर्वश्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित


अनूपपुर    

एशिया महाद्वीप के सबसे वृहद गांव गहमर में तीन दिवसीय जासूसी उपन्यास का गोपाल राम गहमरी जी की स्मृति में साहित्यिक कार्यक्रम  साहित्य सरोज पत्रिका के संपादक  डॉ.अखंड सिंह के द्वारा साहित्य, कला, लोक नृत्य गायन वादन एकांकी कहानी, कवियत्री सम्मेलन, पुस्तक मेला स्वास्थ्य योग शिविर कवि सम्मेलन आयोजित किए गए। तीन दिवसीय सफल आयोजन पूर्ण हुआ। वरिष्ठ श्रेष्ठ साहित्यकारों ने रचनाकारों ने कलाकारों ने गीतकार और फिल्मकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही साथ धार्मिक आयोजन में गंगा स्नान, नौका विहार, गंगा परिक्रमा मां कामाख्या के दर्शन पूजन, और मंदिर प्रांगण में भी परम श्रद्धेय महंत के सानिध्य मे भक्ति मय काव्य गोष्ठी भी आयोजित की गई। श्रीमती मीना सिंह अनूपपुर मध्य प्रदेश से पहुंची।

गहमर उनका  ग्रह ग्राम और कुलदेवी मां कामाख्या है। मां के दरबार में  भी भक्ति मय काव्य गोष्ठी में स्वर के जादू बिखेरें।अपनी मधुर कंठ और उत्कृष्ट लेखन शानदार,प्रस्तुति के लिए जानी जाती हैं।और अनेक सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं। गोपाल राम गहमरी साहित्य सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के सम्मान से उन्हें नवाजा गया। मीना सिंह ने सम्मान प्राप्त करने का परम सौभाग्य प्राप्त होने और कार्यक्रम के आयोजक एवं समस्त कार्यकारिणी को हार्दिक आभार व्यक्त किया।

 कार्यक्रम में उपस्थित फिल्मकार सुनील दत्त मिश्रा, डा. अपर्णा, डॉ पुष्पा सिंह दिल्ली, राजेश भटनागर जयपुर, डॉ. गोप कुमार, गणेश विद्यार्थी, ओम मिश्रा लखनऊ, डॉ.कनक, रश्मि राज वर्मा, बृजेंद्र गुप्ता, संतोष शान,  बहुत से साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें उन्हें भी  9 वा गोपाल राम गहमरी  साहित्य  के सर्वश्रेष्ठ रचनाकार के रूप में सम्मानित किया गया।

जमीन तर्मीम के नाम पर पटवारी मांग रहा है 1 लाख रुपए, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत


अनूपपुर

पारिवारिक जमीन के बंटवारे के मामले में आवेदक ने हल्का पटवारी की इस बात की शिकायत की है कि बटवारा करने के नाम पर पटवारी उनसे एक लाख रुपए की मांग कर रहा है। जबकि उनके द्वारा पहले ही उन्हें पैसा दिया जा चुका है बावजूद इसके आज दिनांक तक आवेदक कार्यालय के चक्कर काट रहा है लेकिन पटवारी है कि उनका काम नहीं कर रहा है जिस बात की शिकायत पीड़ित ने आज कलेक्टर से की है।

शिकायत पत्र के आधार पर ग्राम बिछिया तहसील बुढार जिला शहडोल के रहने वाले कमलेश पिता गोमती केवट ने चार माह पूर्व जिला मुख्यालय से सटे ग्राम बकेली की आरजी खसरा नंबर 177 खाते की भूमि में बंटवारा करने के लिए नायब तहसीलदार फुंनगा में आवेदन प्रस्तुत किया था जिस पर नायब तहसीलदार के द्वारा 13 सितम्बर को बाटन प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु पटवारी हल्का प्रवीण द्विवेदी को दिया गया।

जिस पर आवेदक ने जब पटवारी से संपर्क किया तो पटवारी के द्वारा पैसों की मांग की गई । शिकायतकर्ता ने अपने आवेदन में बताया है कि पटवारी को आवेदक के द्वारा पहले 20 हज़ार दे दिया गया था बावजूद इसके पटवारी लगातार 1 लाख की मांग कर रहा है।

पटवारी का कहना था कि बिना पैसे पूरा किया उसका कोई भी काम नहीं हो सकेगा इतना ही नहीं पीड़ित ने यह भी बताया कि रोजाना पटवारी उसे तहसील कार्यालय बुलाकर परेशान करने का भी काम कर रहा है जिस बात से दुखी होकर आज आवेदक कमलेश केवट ने पटवारी के खिलाफ कलेक्टर को शिकायत देकर अपनी आवेदन पर कार्रवाई की बात कही है।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget