हाथी के हमले से विधवा घायल, जिला अस्पताल में भर्ती, चल रहा है उपचार
अनूपपुर
अनूपपुर जिले में 14 दिनों से निरंतर विचरण कर रहा एक नर हाथी द्वारा वन परिक्षेत्र जैतरी के गोवरी बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक आर,एफ,302 ठेंगरहा के जंगल से शाम-रात को विचरण करते हुए शुक्रवार की सुबह 3:30 बजे छुलहा स्टेशन के पास सेन्दुरी गांव के निवासी 36 वर्षीय फूलबाई पति स्व. कामता प्रसाद राठौर पर अचानक तिपान नदी के किनारे स्थित खेत में बने घर में अपनी पुत्री रोषनी के साथ सो रही थी तभी अचानक तिपान नदी के ओर से आए हाथी की आहट पाकर मां एवं पुत्री घर से भागने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान फूलबाई को पकड कर जमीन में पटक दिया जिससे फूलबाई के चेहरा, पैर एवं पीठ में चोट आई वन विभाग के रात्रि गश्ती दल के राजबली साकेत, पंकज सिंह, राकेश रौतेल, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल ग्राम पंचायत सेंदुरी के उप सरपंच मोहन राठौर,ग्राम पंचायत छुल्हा के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू रौतेल मौके पर पहुंचकर हाथी के हमले से घायल महिला को गश्ती दल वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ले जाकर ड्यूटी डॉक्टर विपिन कुमार से परीक्षण कराया तथा उपचार हेतु भर्ती कर उपचार प्रारंभ किया गया। विधवा फूलबाई की पति की की वर्ष पूर्व बीमारी से मौत हो गई थी।