गोदाम में लगी भीषण आग, लाखो का हुआ नुकसान, लकड़ी से लदा पीकप जप्त, मामला दर्ज
*बारदाना, बीज व धान जलकर हुआ खाक*
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसरहा स्थित मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (MPWLC) के गोदाम में गुरुवार तड़के भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल की कई गाड़ियों के पहुंचने के बावजूद पांच घंटे से ज्यादा समय तक उस पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। आग की चपेट में आकर गोदाम में रखा बारदाना, धान और बीज जलकर खाक हो गया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
आग लगने की सूचना मिलते ही शहडोल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए शहडोल फायर टीम के 8 से अधिक दमकल वाहनों को लगाया गया, लेकिन आग पर काबू पाना आसान नहीं रहा। हालात की गंभीरता को देखते हुए रिलायंस कंपनी की फायर टीम से भी मदद मांगी गई, जो मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई है।
जानकारी मिलते ही शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, एसडीएम सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। फिलहाल अधिकारी नुकसान के आंकलन को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं। आग लगने के कारणों का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है और इसे अज्ञात कारणों से लगी आग बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि यह गोदाम मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन की शाखा शहडोल के अंतर्गत आता है, जिसकी कुल भंडारण क्षमता लगभग 2800 मैट्रिक टन है। नरसरहा परिसर स्थित MPWLC-1, 2 और 3 गोदामों में यह आग लगी है। लगातार प्रयासों के बावजूद आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है, जिससे आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन द्वारा हालात पर नजर रखी जा रही है और आग पर नियंत्रण के प्रयास लगातार जारी हैं।
*लकड़ी से लदा पीकप जप्त, मामला दर्ज*
शहडोल दक्षिण वनमंडल शहडोल अंतर्गत वन विभाग ने अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खैर प्रजाति की लकड़ी से लदे एक वाहन को जब्त किया है। पकड़े गए वाहन और उसके चालक के विरुद्ध वन अपराध का प्रकरण दर्ज कर वाहन को सुरक्षित रूप से नरसरहा काष्ठागार डिपो में खड़ा कराया गया है। बुधवार देर रात प्रेस नोट जारी कर वन विभाग ने इसका खुलासा किया है।
वन परिक्षेत्र शहडोल के सर्किल शहडोल अंतर्गत बीती रात्रि ग्राम छपराटोला क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन की सूचना वन विभाग को प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने 5 नंबर रेलवे ब्रिज के पास कच्ची सड़क से गुजर रहे वाहन क्रमांक एमपी 18 एल 1157 को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में खैर प्रजाति की लकड़ी लोड पाई गई।
पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम अनुज पिता बुद्ध कोल, निवासी बमुरा बताया। चालक खैर लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वन विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन अपराध पंजीबद्ध किया गया और वाहन को नरसरहा डिपो में सुरक्षित खड़ा कराया गया। इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी रामनरेश विश्वकर्मा, परिक्षेत्र सहायक मथुरा सिंह मार्को, विवेक यादव सहित अन्य वनकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जैतपुर वन परिक्षेत्र में इन दिनों जंगल की कटाई का मामला सामने आया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लोग दिनदहाड़े जंगलों की कटाई कर रहे हैं, लेकिन वन अमला जंगल की कटाई रोकने में नाकाम है। सूत्र बताते हैं कि कुछ वन कर्मियों की मिलीभगत से कटाई की जा रही है।

