विद्यालय के छात्र उल्टी दस्त से हुए ग्रसित, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुँचकर शुरू किया इलाज
उमरिया
उमरिया जिले के करकेली विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहा में अध्ययन रत छात्र अचानक बीमार होने की खबर हर एक एक को हैरान कर दी है बताया जाता है कि विद्यालय में अध्ययन रत छात्र आखिर कार बीमार कैसे हो गये। छात्रों के बीमार की खबर मिलते ही उमरिया जिले का प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया और सी एम एच ओ उमरिया ने अपने स्वास्थ्य अमले के साथ विद्यालय पहुच कर छात्रों की तबीयत का जायजा लिया, एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर छात्रों को जिला चिकित्सालय भेजकर उपचार कराने की व्यवस्था की गयी, वही पर कुछ छात्रों को घुलघुली स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार कराया गया,अंतत छात्रों की स्थिति बिगडने के पहले ही परिस्थितियों को सम्हाल लिया गया ।विद्यालय में छात्रों के स्वास्थ्य बिगडने की खबर मिलते ही बांधवगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी तत्काल जरहा पहुँच कर स्थित का जायजा लिया ,छात्रों के साथ ही स्वास्थ्य अमले की टीम को गांव भेजकर घर घर में सघन जांच कराने के निर्देश दिए गए। बताया जाता है कि बच्चों को बुखार उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद स्कूल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को सूचना दी थी,साथ ही शिक्षा विभाग की टीम को भी सूचित किया गया जिससे वह भी मौके पर पहुंची । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है। कुछ बच्चों को उल्टी दस्त और बुखार की शिकायत हुई है सभी का स्कूल में ही इलाज किया जा रहा है वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में भी जांच में निकली है। तथा साथ 21 बच्चों को घुलघुली और जिला अस्पताल भेजा गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए हैं
उमरिया एसडीएम अंबिकेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंच गई है बच्चों का इलाज शुरू हो गया है मैं भी मौके पर पहुंच गया हूँ अभी सब कुछ सामान्य है बच्चों की देखरेख जारी है स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाज में जुटी है है कुछ ग्रामीणों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया की यह पूरा उल्टी दस्त का मामला सुरुचि भोज़, और वही स्थानीय लोगों कहना था की बूंदी खाने से हुआ है गौरतलब है की हायर सेकेंडरी स्कूल जरहा मे कार्यरत स्व सहायता समूह के ऊपर छात्र-छात्राओं सही भोजन न देने का आरोप परिजनों ने लगाया है।
