तीन हाथियों ने खेतों में लगी फसल, घर व वनविभाग की फेंसिंग को पहुंचाया नुकसान, तीन ग्रामीण हुआ घायल

तीन हाथियों ने खेतों में लगी फसल, घर व वनविभाग की फेंसिंग को पहुंचाया नुकसान, तीन ग्रामीण हुआ घायल

*लोगो में दहशत का माहौल*


अनूपपुर

तीन हाथियों का समूह 38 दिनों से निरंतर छत्तीसगढ़ राज्य से Lअनूपपुर जिले के जैतहरी इलाके से अनूपपुर इलाके में निरंतर विचरण कर रहे हैं। हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के खेतों में लगी फसलों के साथ घर वन विभाग की फेंसिंग एवं गेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया है, रात में हाथी देखने गए ग्रामीणो को एक हाथी द्वारा की चिघांड कर दौडाये जाने पर भागते समय दो-तीन युवक गिरने के दौरान चोट आने से घायल हुए हैं, तीनों हाथी फिर ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंड़ी के पोंड़ी एवं खांडा गांव के मध्य स्थित जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।

तीन हाथियों के समूह विगत 6 दिनों से वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं वन बीट पोंडी के पोंडी एवं खांडा के मध्य स्थित जंगल में दिन के समय निरंतर विश्राम करने बाद प्रत्येक शाम एवं रात को जंगल से निकल कर खांड़ा पोंडी मानपुर बरबसपुर गांव में जो अनूपपुर जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, पहुंचकर किसानों के खेतो में गेहूं की फसल लगी है, निरंतर रात होते ही पहुंचकर गेहूं की फसल को आहार बना रहे हैं, इसी दौरान मानपुर निवासी भूमेश दुबे पिता सुखीराम दुबे के खेत में लगी गेहूं की फसल को बुधवार गुरुवार की देर रात अचानक हाथी पहुंचकर घर का दरवाजा एवं अन्य वस्तु फेंसिंग वायर तोड़ कर गेहूं की फसल को खाया, इसके एक दिन पूर्व पोंडी गांव के छुहाईटोला निवासी लूसन सिंह पिता रमेशा सिंह के बाडी में तीनों हाथी प्रवेश कर कच्चे घर की दीवाल को खाने की तलाश के चक्कर में तोड़फोड़ की, वन विभाग के द्वारा किए गए वृक्षारोपण की सुरक्षा हेतु लगाए गए फेंसिंग वायर एवं आरसीसी खम्बो को कई जगह से तोड़फोड़ कर एवं एक स्थान पर मुख्य गेट में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया, तीनों हाथी खांडा एवं पोंड़ी के जंगल से निकलकर अनूपपुर जैतपुर मुख्य मार्ग को पारकार पोंडी के विनायिका तालाब से मानपुर के छकौडीटोला के मध्य होकर जंगल से जाते समय हाथियों को देखने के लिए काफी संख्या में एकत्रित ग्रामीणो पर एक हाथी द्वारा तेजी से चिघाडते हुए दौड़ाये जाने पर दो-तीन युवक भागते समय गिरकर घायल हुए हाथियों के निरंतर विचरण करने एवं नुकसान करने से ग्रामीण जन भयभीत एवं परेशान हैं। हाथियों के विचरण एवं आम जनों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग एवं पुलिस विभाग का गश्ती दल निरंतर निगरानी कर रहा है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget