रजहा धाम हनुमान मन्दिर में होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन, सामाजिक समरसता और एकजुटता का बनेगा पर्याय

रजहा धाम हनुमान मन्दिर में होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन, सामाजिक समरसता और एकजुटता का बनेगा पर्याय

*शोभा यात्रा के साथ होगा विशाल भंडारा*


अनूपपु्र

जिला मुख्यालय स्थित पुरानी बस्ती के विख्यात रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर मे कल 18 जनवरी 2026 दिन रविवार को विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिले के सभी नगरों, गाँव मे बस्ती स्तर पर जनवरी - फरवरी 2026 मे हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समितियों द्वारा विभिन्न बस्तियों मे तैयारी बैठकें की जा रही हैं।

चार बस्तियों मे चार अलग - अलग दिन हिन्दू सम्मेलन आयोजित होगें। प्रथम हिन्दू सम्मेलन रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर पुरानी बस्ती मे  18 जनवरी , रविवार को दोपहर 12 बजे से  किया जाएगा। बूढी माई मन्दिर परिसर मे बस्ती के सर्व हिन्दू समाज के लोग एकत्रित होंगे। 

यहाँ माई की पूजा अर्चना उपरांत भजन - कीर्तन करते हुए लोग शोभायात्रा निकाल कर दोपहर रजहाधाम श्री हनुमान मन्दिर पहुंचेगें। यहाँ हनुमत लला के पूजन उपरांत मन्दिर परिसर के समीप हिन्दू सम्मेलन का मंचीय कार्यक्रम होगा। सामाजिक समरसता प्रसाद भण्डारा मे लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।

22 जनवरी 2026, गुरुवार को शंकर मन्दिर चौक मे  हरिओम ताम्रकार के बाडा में नगर का दूसरा हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।जबकि 24 जनवरी ,शनिवार को सरस्वती शिशु मन्दिर पटौराटोला मे और 31 जनवरी ,शनिवार को सामतपुर शिव मारुति मन्दिर परिसर के समीप हिन्दू सम्मेलन आयोजित किये जाएगें।

सर्व हिन्दू सम्मेलन मे शामिल होने के लिये नगर मे आयोजक मण्डल के लोग घर - घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।  सभी लोगों से कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह करते हुए उन्हे आमंत्रित किया जा रहा है। सामाजिक समरसता की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा हिन्दू सम्मेलन, जातिवाद के विरुद्ध अलख जगाते हुए हिन्दू सम्मेलन मे सामाजिक समरसता भोज के लिये प्रत्येक घर से एक - एक मुट्ठी अनाज, सब्जी या अन्य सहयोग एकत्रित किया जा रहा है। नगर मे शोभायात्रा मे रामधुन ,भजन - कीर्तन के साथ आध्यात्मिक और सामाजिक सद्भाव के साथ शोभा यात्रा निकाली जाएगी। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget