100 रुपए के लिए टॉवर पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी से मचा हड़कंप, मादा बाघ का मिला शव
शहडोल
जिले के धनपुरी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिर्फ 100 रुपये नहीं मिलने से नाराज एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह सनसनीखेज घटना विलियस नंबर-1 इलाके में मस्जिद के पास लगे मोबाइल टावर की है। जहां 30 वर्षीय युवक गोलू ने टावर के अंतिम छोर तक चढ़कर छलांग लगाने की धमकी दी। देखते ही देखते यह घटना इलाके में कौतूहल और दहशत का विषय बन गई।
जानकारी के अनुसार, गोलू मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है। उसने किसी से 100 रुपये मांगे थे लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया। रुपए नहीं मिलने पर वह गुस्से में आ गया और आवेश में आकर टावर पर चढ़ गया। टावर की ऊंचाई पर पहुंचकर वह नीचे कूदने की धमकी देता रहा, जिससे आसपास के लोग घबरा गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टावर के नीचे भारी भीड़ जमा हो गई और हर कोई सांसे थामे पुलिस की कार्रवाई देखता रहा। युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बेहद संयम और समझदारी से काम लिया। थाना प्रभारी खेम सिंह पेंद्रो ने मोर्चा संभालते हुए युवक से बातचीत शुरू की और उसे शांत करने की कोशिश की।
काफी देर तक समझाइश के बाद पुलिस ने गोलू को 100 रुपये देने का भरोसा दिलाया। आखिरकार थाना प्रभारी की सूझबूझ और मानवीय व्यवहार से युवक सुरक्षित नीचे उतर आया, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस के अनुसार, युवक को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है और उसे समझाइश दी गई है।
*टाइगर रिजर्व में मादा बाघ का मिला शव*
उमरिया
जिले के क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, उमरिया ने बताया कि निजी राजस्व क्षेत्र, ग्राम पुटपुरा, घटना स्थल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर बफ़र के बीट पिपरिया के कक्ष क्रमांक पीएफ 112 से लगभग 700 मीटर दूर मादा बाघ का शव मिला है । जिसकी उम्र 4 से 5 वर्ष है। बाघ मृत्यु की सूचना मिलते ही विभागीय अमले द्वारा तुरंत स्थल पर पहुँचकर मानक संचालन प्रक्रिया(एसओपी) के तहत आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गई। संभावित मृत्यु का कारण सोलर फेंसिंग में उलझने से लगातार विद्युत प्रवाह बताया जा रहा है।
उन्होने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त होते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया तथा वन्यप्राणी अपराध नियंत्रण ब्यूरो एवं राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के निर्देशानुसार एसओपी अनुसार प्रक्रियाएँ शुरू की गईं। मृत बाघ का पंचनामा तैयार कर स्थल संरक्षण किया गया। डॉग स्क्वाड से शव तथा स्थल की जांच कराई गई साथ ही मेटल डिटेक्टर से शव की जांच की गई। सक्षम वन्य चिकित्सको की उपस्थिति में विस्तृत पोस्टमॉर्टम परीक्षण किया गया। नमूना संकलन विधिवत किया गया, जिसे परीक्षण हेतु अधिकृत प्रयोगशाला प्रेषित किया जाएगा।आवश्यक कार्यवाही उपरांत शवदाह की कार्यवाही की गई।

