घर मे लगी आग, युवक जिंदा जला, माँ को सुरक्षित निकाला, घर का सामान जनकर हुआ खाक

घर मे लगी आग, युवक जिंदा जला, माँ को सुरक्षित निकाला, घर का सामान जनकर हुआ खाक


शहडोल

जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम कठौतिया में देर रात एक हृदयविदारक हादसा हो गया, जिसने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया, कच्चे मकान में अचानक लगी आग में 19 वर्षीय युवक अमित पटेल की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बगल के कमरे में सो रही उसकी मां किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में सफल रही।

जानकारी के अनुसार, ग्राम कठौतिया निवासी अमित पटेल और उसकी मां रात के समय कच्चे मकान के अलग-अलग कमरे में सो रहे थे। देर रात अचानक अमित के कमरे में आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही पलों में पूरा कमरा उसकी चपेट में आ गया। कमरे में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया और अंदर सो रहा युवक आग में फंस गया। बंद कमरे और भीषण लपटों के कारण अमित बाहर नहीं निकल सका और जिंदा जल गया। बगल के कमरे में सो रही मां ने जब बेटे के कमरे से आग और धुआं उठता देखा तो वह घबराकर बाहर भागी और मदद के लिए चिल्लाने लगी।

आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और युवक की मौत हो चुकी थी। आग लगने के कारणों को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस के अनुसार, युवक के कमरे में बीड़ी-सिगरेट, मोमबत्ती, लालटेन या ठंड से बचने के लिए जलायी गई अंगीठी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

बिजली से शॉर्ट सर्किट की संभावना इसलिए नहीं मानी जा रही, क्योंकि दो दिन पहले ही घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि मर्ग और आगजनी का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget