बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, मारपीट कर चाकू से किया वार
शहडोल
रेलवे इंजीनियरिंग डिपो शहडोल में ड्यूटी के दौरान एक एक्स आर्मी मैन एवं वर्तमान रेलवे कर्मचारी पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना देर रात की है, जब ड्यूटी कर रहे कर्मचारी को हेलमेट पहने बाइक सवार बदमाशों ने निशाना बनाया।
रेलवे कॉलोनी शहडोल के रहने वाले 57 वर्षीय प्रह्लाद शर्मा एक्स आर्मी मैन हैं और वर्तमान में रेलवे के टीम-3 पद पर रेलवे इंजीनियरिंग डिपो शहडोल में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पीडब्ल्यूडीआई स्टोर डिपो में थी,रात करीब 2.30 से 3.00 बजे के बीच दो अज्ञात व्यक्ति हेलमेट पहनकर बाइक से डिपो परिसर में पहुंचे, नाम-पता और आने का कारण पूछने पर दोनों बदमाश गाली-गलौज करने लगे, विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें पकड़कर जमीन पर पटक दिया और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट की। इसी दौरान एक आरोपी ने चाकू निकालकर उनके दाहिने घुटने पर तीन वार किए, चौथे वार को रोकने के प्रयास में उनके बाएं हाथ में गंभीर चोट आई, जिससे खून बहने लगा।
हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, आहत मौके पर घायल अवस्था में पड़ा रहा और चीख-पुकार करता रहा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने आरपीएफ को सूचना दी, जिसके बाद आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल देवांता हॉस्पिटल शहडोल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना की सूचना पर थाना कोतवाली शहडोल में आहत की रिपोर्ट पर धारा 132, 121(1), 110, 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। रेलवे परिसर जैसे सुरक्षित क्षेत्र में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
