बारात लेने जा रही खाली बस का पट्टा टूटा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला

बारात लेने जा रही खाली बस का पट्टा टूटा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला


शहडोल

जिले के जैतपुर से सीधी होते हुए आमझोर के दरईन गांव बारात लेने जा रही एक यात्री बस रास्ते में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और पेड़ से टकरा कर पलट गई। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

जानकारी के अनुसार, यह बस जैतपुर साखी की निजी नर्मदा ट्रेवल्स की बताई जा रही है। जिसका संचालन संतोष पटेल द्वारा किया जाता है। बस जैतपुर से सीधी होते हुए आमझोर के दरईन जा रही थी, जहां से बारात लेकर अनूपपुर जाना था। इसी दौरान सीधी थाना क्षेत्र के सीधी–जयसिंहनगर मार्ग पर सूखा नाला के पास अचानक बस का मेन पट्टा टूट गया। तकनीकी खराबी के चलते चालक बस पर नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क से नीचे उतरते हुए एक पेड़ से टकरा कर पलट गई। 

हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीधी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाने की व्यवस्था की, ताकि यातायात बाधित न हो। 

पुलिस के अनुसार, बस बारात लेने जाने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और उस समय पूरी तरह खाली थी। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस का मेन पट्टा टूटना बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस द्वारा बस की फिटनेस और तकनीकी स्थिति की भी जांच की जा रही है।

इस घटना के बाद बस संचालकों की लापरवाही और वाहनों की नियमित तकनीकी जांच पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। अगर बस में यात्री सवार होते तो बड़ा हादसा हो सकता था,  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget