कुआं में गिरने से सफेद नर भालू शावक की हुई मौत, खण्डहर मकान में मादा भालू ने जन्मे शावक
अनूपपुर
जैतहरी क्षेत्र के मुंडा गांव में विगत रात विचरण करते हुए एक सफेद रंग के नर भालू शावक की अचानक कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर भालू के शव को बाहर निकाल कर परीक्षण किया जिसमें भालू को मृत पाया
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला भी अंतर्गत मुंडा गांव की चूहिराटोला निवासी मनदेव राठौर पिता लक्ष्मण राठौर के खेत में स्थित जगत विहीन कुआं जिसमे गुरुवार की रात एक वन्यजीव भालू के गिरने एवं अन्य के तेजी से आवाज करने को सुनते हुए ग्रामीणों ने गढ़ियाटोला वनरक्षक नरेंद्र पटेल को सूचना दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भालू को कुएं से बाहर निकाल कर परीक्षण किया जिसमें सफेद नर भालू शावक मृत स्थिति में होना पाया गया मृत भालू के शव को वन डिपो जैतहरी लाकर शव परीक्षण कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार की कार्यवाही की गई।
*खण्डहर मकान में मादा भालू ने जन्मे शावक*
अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के आमाडांड गांव में विगत दिनों एक मादा भालू ने एक खंडहर घर के अंदर दो शावकों को जन्म दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है।
इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक मलगा राजमणि सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत आमाडांड गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन के पास एक खंडहर घर जिसमे कई कमरा के घर के अंदर विगत दिनों एक मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया, ग्रामीण जनों द्वारा मादा भालू को खंडहर घर के अंदर जाते देखा तथा कौतूहल वश अंदर जा कर देखने पर भालू के बच्चों की आवाज सुनाई दिए जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई, बीट प्रभारी मलगा दादूराम कुशवाहा वन विभाग की कर्मचारियों एवं सुरक्षाश्रमिकों के साथ स्थल का निरीक्षण कर भालू के द्वारा दिए गए जन्म के स्थल को सुरक्षित किया गया तथा निरंतर निगरानी की जा रही, इस बीच 21 जनवरी की दोपहर पंचायत भवन आमाडांड के समीप एक भालू द्वारा आमाडांड निवासी 40 वर्षीय मुकेश पिता मोहन केवट पर हमला कर घायल किए जाने पर पीड़ित को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर उपचार कराया मादा भालू के खंडहर घर में बच्चों को जन्म देने से ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।
