समाचार 01 फ़ोटो 01

बैल को बचाने के चक्कर मे सरिया से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन मासूम बहनो की हुई मौत

अनूपपुर

जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। दरअसल, अमरकंटक से करीब 35 किलोमीटर दूर ग्राम खजुरवार में सीमेंट और सरिया से लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर पर सवार तीन नाबालिग बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चालक ने अचानक सामने आए एक पालतू बैल को बचाने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक, निर्माण सामग्री लेकर ट्रैक्टर खजुरवार से लालपुर की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर के इंजन पर रुक्मणी बाई महोबे अपनी तीन नाबालिग बेटियों के साथ बैठी थीं। ट्रैक्टर को उनके पति दिनेश कुमार महोबे का बड़ा भाई चला रहा था। इस दौरान रास्ते में एक बैल अचानक सामने आया, चालक ने उसे बचाने के लिए ट्रैक्टर मोड़ा, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया।

इस हादसे में रुक्मणी बाई महोबे की तीनों बेटियां काव्या महोबे (6), अमानिका महोबे (3) और आंशिका महोबे (तीन माह) गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजन और ग्रामीण घायलों को तत्काल दमेहडी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यवश रास्ते में ही तीनों मासूमों ने दम तोड़ दिया। घटना में मां रुक्मणी बाई महोबे को भी चोटें आई हैं, जिनका इलाज जारी है। शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। 

समाचार 02 फ़ोटो 02

आनंद उत्सव में बच्चों का जोश, बिजली–सड़क के अभाव पर फूटा गुस्सा

अनूपपुर 

ग्राम पंचायत सकोला में दानी बाबा स्थित शासकीय हाई स्कूल सकोला में आनंद उत्सव का आयोजन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ कार्यक्रम में शासकीय माध्यमिक शाला एवं हाई स्कूल सकोला के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।

दानी बाबा मैदान में आयोजित आनंद उत्सव के दौरान क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक एवं रस्सी खींच जैसी विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं कराई गईं प्रतियोगिताओं में बच्चों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला विजेता बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में ग्राम पंचायत सकोला द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों का मनोबल और अधिक बढ़ा।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह तो देखने को मिला, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा यह रहा कि जिस स्थान पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहां आज तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है इसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के स्थानीय विधायक एवं मंत्री दिलीप जायसवाल के होने के बावजूद मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी की जा रही है लोगों ने विद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण की भी मांग रखी है। उल्लेखनीय है कि इस आनंद उत्सव कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सकोला की सरपंच पदमा सिंह उपस्थित नहीं रहीं, जिसे लेकर भी चर्चाएं होती रहीं।

समाचार 03 फ़ोटो 03

मोटर पंप चोरी के 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी गया सामान बरामद

अनूपपुर

चौकी प्रभारी वेंकटनगर प्रवीण साहू व पुलिस टीम द्वारा मोटर पंप चोरी के मामले में कार्यवाही की गई। फरियादी सुखसेन विश्वकर्मा, पिता सुखलाल विश्वकर्मा, उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम पोड़ी, थाना जैतहरी, चौकी वेंकटनगर में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह राजमिस्त्री का कार्य करता है। उसके घर के बाड़ी में स्थित कुंआ में टोरमैन कंपनी का मोटर पंप, पाइप एवं रस्सी सहित लगा हुआ था।

19 जनवरी 2026 की सुबह उसकी माता कलावती जब बाड़ी गईं, तो देखा कि कुंआ में लगा मोटर पंप पाइप सहित काटकर चोरी कर लिया गया है। आसपास पता-तलाश करने पर भी मोटर का कोई पता नहीं चला। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 8 हजार थी

अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 33/2026, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया, मुखबिर की सूचना के आधार पर संदेही सूबेलाल सिंह गोंड़, पिता स्व. तन्गू सिंह गोंड़, उम्र 50 वर्ष, बुद्ध सिंह गोंड़, पिता स्व. धनराज सिंह गोंड़, उम्र 29 वर्ष, कंसलाल गोंड़, पिता स्व. कत्तुलाल गोंड़, उम्र 40 वर्ष तीनों निवासी ग्राम पोड़ी बरटोला, थाना जैतहरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। मोटर पंप, पाइप एवं रस्सी चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किया गया सामान सूबेलाल सिंह के घर में छुपाकर रखना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर मोटर पंप, पाइप, रस्सी एवं घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जप्त की गई। 

समाचार 04 फ़ोटो 04

कुआं में गिरने से सफेद नर भालू शावक की हुई मौत, खण्डहर मकान में मादा भालू ने जन्मे शावक

अनूपपुर

जैतहरी क्षेत्र के मुंडा गांव में विगत रात विचरण करते हुए एक सफेद रंग के नर भालू शावक की अचानक कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर भालू के शव को बाहर निकाल कर परीक्षण किया जिसमें भालू को मृत पाया 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला भी अंतर्गत मुंडा गांव की चूहिराटोला निवासी मनदेव राठौर पिता लक्ष्मण राठौर के खेत में स्थित जगत विहीन कुआं जिसमे गुरुवार की रात एक वन्यजीव भालू के गिरने एवं अन्य के तेजी से आवाज करने को सुनते हुए ग्रामीणों ने गढ़ियाटोला वनरक्षक नरेंद्र पटेल को सूचना दिए जाने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर भालू को कुएं से बाहर निकाल कर परीक्षण किया जिसमें सफेद नर भालू शावक मृत स्थिति में होना पाया गया मृत भालू के शव को वन डिपो जैतहरी लाकर शव परीक्षण कराने बाद वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में दाह संस्कार की कार्यवाही की गई।

*खण्डहर मकान में मादा भालू ने जन्मे शावक*

अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के आमाडांड गांव में विगत दिनों एक मादा भालू ने एक खंडहर घर के अंदर दो शावकों को जन्म दिया, जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दिए जाने पर वन विभाग द्वारा निगरानी की जा रही है।

इस संबंध में परिक्षेत्र सहायक मलगा राजमणि सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत आमाडांड गांव में स्थित ग्राम पंचायत भवन के पास एक खंडहर घर जिसमे कई कमरा के घर के अंदर विगत दिनों एक मादा भालू ने दो शावकों को जन्म दिया, ग्रामीण जनों द्वारा मादा भालू को खंडहर घर के अंदर जाते देखा तथा कौतूहल वश अंदर जा कर देखने पर भालू के बच्चों की आवाज सुनाई दिए जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई, बीट प्रभारी मलगा दादूराम कुशवाहा वन विभाग की कर्मचारियों एवं सुरक्षाश्रमिकों के साथ स्थल का निरीक्षण कर भालू के द्वारा दिए गए जन्म के स्थल को सुरक्षित किया गया तथा निरंतर निगरानी की जा रही, इस बीच 21 जनवरी की दोपहर पंचायत भवन आमाडांड के समीप एक भालू द्वारा आमाडांड निवासी 40 वर्षीय मुकेश पिता मोहन केवट पर हमला कर घायल किए जाने पर पीड़ित को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाकर उपचार कराया मादा भालू के खंडहर घर में बच्चों को जन्म देने से ग्रामीणों में कौतूहल का विषय बना हुआ है।

समाचार 05 फ़ोटो 05

आईजीएनटीयू में संदिग्ध भर्ती प्रक्रिया में राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने लगाई रोक, करेगी जांच

अनूपपुर

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार द्वारा दिनांक 24 जनवरी 2026 को नोटिस पत्र कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक, अनूपपुर मध्यप्रदेश के नाम पर जारी किया गया है जिसमें आईजीएनटीयू अमरकंटक द्वारा सेंटर आफ एक्सीलेंस के अंतर्गत की जा रही कथित संदिग्ध भर्ती प्रक्रिया पर रोक एवं उच्च स्तरीय जांच हेतु अनुरोध विषय अंकित किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को श्री मोरध्वज पैकरा से दिनांक 24 जनवरी 2026 में एक याचिका/ शिकायत/ सूचना प्राप्त हुई है और आयोग ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत उसे प्रदत्त शक्तियों का अनुसरण करते हुए इस मामले को अन्वेषण जांच करने का निश्चय किया है। अतः आपसे एतद्वारा अनुरोध किया जाता है कि आप सूचना के प्राप्त होने के तीन दिन के अंदर अधोहस्ताक्षरी को डाक से या व्यक्तिक रूप से उपस्थित होकर या किसी अन्य संचार साधन से संबंधित आरोपो/ मामलों और सूचनाओं पर की गई कार्यवाही से संबंधित सूचना प्रस्तुत करें। 

आगे उल्लेख है कि कुलपति आईजीएनटीयू कृपया ध्यान रखें कि यदि नियत अवधि में आयोग को आपका उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो आयोग भारत के संविधान के अनुच्छेद 338क के अंतर्गत उसे प्रदत्त सिविल न्यायालय की शक्तियों का प्रयोग कर सकता है तथा व्यक्तिक रूप से या प्रतिनिधि के माध्यम से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए आपको समन जारी कर सकता है। उक्त पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ शिकायतकर्ता श्री मोरध्वज पैकरा सदस्य कार्य परिषद आईजीएनटीयू अमरकंटक मध्यप्रदेश को प्रेषित किया गया है।उक्त पत्र अंकित कुमार सेन अनुसंधान अधिकारी राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के हस्ताक्षर से जारी हुआ है।

समाचार 06 फ़ोटो 06

उत्साह से मनाया गया बसंत पंचमी त्यौहार

अनूपपुर

जिले के ग्राम पंचायत धिरौल के आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-01 में बसंत पंचमी कार्यक्रम महा उत्सव मनाया गया। जिसमे कार्यकर्ता केशरी प्रजापति,अरुणा श्रीवास्तव और ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, इस महा उत्सव को पारम्परिक ढंग व उत्साह से मनाया गया। जिसके मुख्य अतिथि ग्राम के मुखिया सरपंच सुकवा बैगा ,उप सरपंच प्रवीण सिंह बघेल, बलवंतसिंह,नवीन पाण्डेय,संत सिंह,और शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रधान अध्यापक जानवे सिंह मरकाम एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। ग्राम के नागरिकों के द्वारा इस कार्यक्रम को बड़ी शालीनता से मनाया गया।

समाचार 07 फ़ोटो 07

दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, शोभायात्रा में गूंजा मां नर्मदा का यशोगान

अनूपपुर

पतित पावनी भगवती परंबा मां नर्मदा जी के पावन जन्मोत्सव नर्मदा महोत्सव 2026 का शुभारंभ शुक्रवार को मां नर्मदा के उद्गम स्थल मंदिर से निकाली गई सुसज्जित शोभायात्रा के साथ हुआ। दो दिवसीय महोत्सव के प्रथम दिवस श्रद्धा, आस्था और भक्ति से सराबोर वातावरण में मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मां नर्मदा मंदिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को पुष्पों, रंगोलियों एवं विद्युत सज्जा से आकर्षक रूप में सजाया गया। मां नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें साधु-संतों, महात्माओं, श्रद्धालुओं एवं भक्तों ने मां नर्मदा का यशोगान किया।

शोभायात्रा में स्थानीय जनजातीय दलों ने अपनी पारंपरिक कला एवं संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। कर्मा, सैला लोकनृत्य दलों एवं गुदुम बाजा दलों ने ढोल, नगाड़ा, टिमकी, बांसुरी, मंजीरा, चटकोला सहित पारंपरिक वाद्ययंत्रों की मधुर धुनों पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। शासन की मंशानुरूप जिले के जनजातीय कलाकारों की सहभागिता ने शोभायात्रा को और अधिक भव्य बना दिया।

जैसे-जैसे मां नर्मदा की पालकी अमरकंटक के प्रमुख मार्गों पर पहुंची, मार्ग के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने “नर्मदे हर” एवं “त्वदीय पाद पंकजं नमामि देवी नर्मदे” के जयघोष के साथ पुष्पवर्षा कर मां नर्मदा का स्वागत किया। भजन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन एवं नृत्य की मनोहारी प्रस्तुतियां दी गईं। रथयात्रा में हजारों श्रद्धालु झांझ, मंजीरा, ढोल एवं डमरू बजाते हुए उत्साहपूर्वक मां नर्मदा की आराधना करते चले।

मां नर्मदा की शोभायात्रा पंडित दीनदयाल चौक, थाना परिसर एवं बस स्टैंड मार्ग से होते हुए पुनः नर्मदा मंदिर परिसर पहुंची। मंदिर परिसर स्थित यज्ञशाला में विधि-विधान से पूजन-अर्चन एवं आरती संपन्न हुई, तत्पश्चात 24 घंटे का नर्मदा नाम अखंड भजन-कीर्तन प्रारंभ किया गया।

समाचार 08 फ़ोटो 08

अवैध पशु तस्करी पर कार्यवाही 5 आरोपी गिरफ्तार, 10 मवेशी पीकप सहित जप्त

अनूपपुर

थाना प्रभारी कोतमा की पुलिस टीम के द्वारा पशु तस्करों के विरूध्द बड़ी कार्यवाही की गई है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग के पिकप वाहन में क्रूरता पूर्वक मवेशी भैंस पडा लोड कर लामाटोला तरफ से बोडरी तरफ ले जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम खोडरी तिराहे पर नाकाबंदी लगाकर उक्त पिकप वाहन को रूकाने का प्रयास किया गया जो नही रूका जिसका पीछा कर उक्त पिकप वाहन  को बोड़री जैताबहरा के जंगल वाले रास्ते से 05 व्यक्तियों के साथ पिकप में लोड मवेशियों के साथ पकड़ा गया। नाम पता पूछनें पर आरोपियों ने अपना नाम गोपाल चन्द्रा पिता ध्यान सिंह चन्दा उम्र 35 वर्ष निवासी अमेरा टिकरा थाना मरवाही जिला जीपीएम (छ.ग.), योगेश यादव उर्फ लल्लू पिता सुन्दरलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी बमरौध थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.), हीरू लाल जयसवाल पिता सीताराम जयसवाल उम्र 35 साल निवासी दरसिला थाना जैतपुर जिला शहडोल (म.प्र.), लाला नामदेव पिता नरवर नामदेव उम्र 60 साल बंधवाटोला थाना कोतमा, जितेन्द्र कचेर पिता राहुल कचेर उम्र 18 वर्ष निवासी लामा टोला थाना कोतमा का होना बताये। पिकप में देखने  पर आरोपियों द्वारा 03 नग भैस, 01 नग पड़ा, 01 नग पहरू को क्रूरता पूर्वक बांधकर लोड कियें थे  जिन्हे उनके कब्जे से जप्त किया गया एवं पूछतांछ पर एक दिन पहले भी इसी तरह से 05 नग मवेशी (भैस पड़ा)   पिकप वाहन से लाकर रज्जू पाव निवासी जैताबहरा  के घर के पास जंगल में पेड़ के नीचे बांधना बतायें जिन्हे रज्जू पाव के घर के पास से मुक्त कराया गया । इस तरह पुलिस द्वारा कुल 10 मवेशी (भैंस पड़ा) कीमती करीबन 400000/- एवं पीकप वाहन कीमती करीबन 400000/- को जप्त किया गया गया। अपराध धारा 11 (1) घ पशु के प्रति क्रूरता निवारण अधिनिमय एवं 6, 6 (क), 6 (ख) (1), 9(1), 10 म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना मे लिया गया । उक्त प्रकरण में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एवं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है । 

समाचार 09 फ़ोटो 09

दो पक्षो में जमकर मारपीट, 5 घायल अस्पताल में भर्ती

उमरिया

जिले के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में पुरानी रंजिश के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जबरदस्त लाठी डंडा फावड़े से मारपीट हुई हैं, जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक वर्ष पूर्व परिवार की लड़की को भगाकर ले जाने का पुराना विवाद था, तेंदुआ गांव के एक ही परिवार के साथ लोगों ने दूसरे परिवार के पांच लोगों पर मारपीट की है, जिनमें कपिल छेदीलाल उम्र 22 वर्ष ग्राम तेंदुआ, भूरा गाडरी धनीराम कुमार गाडरी उम्र 37 वर्ष, मुकेश गडारी उर्फ लंगड़ा गाडरी उम्र 27 वर्ष, तम्मा गडारी उम्र 56 वर्ष, उमा गडारी पति अजय गडारी उम्र 28 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है,जिनका इलाज चंदिया सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था बाद में दोपहर को रेफर करके जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहाँ घायलों का इलाज जारी है। मारपीट करने वाले भैया लाल, छोटू, अंकित, मुकेश, रामखेलावन, लाला व अन्य सात लोगों ने मिलकर गडारी परिवार के लोगों घायल किया हैं। चंदिया थाने में मामला दर्ज करके पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget