नगर पालिका के प्रथम नागरिक की अनदेखी पर भड़का आक्रोश, प्रोटोकॉल उल्लंघन का गंभीर आरोप
अनूपपुर
कोतमा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत आयोजित हो रहे भव्य मंत्री प्रीमियर लीग – टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2026 के आमंत्रण पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ का नाम न होने से नगर में तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों एवं नागरिकों ने इसे नगर पालिका के प्रथम नागरिक का अपमान बताते हुए प्रशासनिक लापरवाही और मनमानी का प्रतीक करार दिया है।
आरोप है कि पूरा आयोजन कोतमा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, इसके बावजूद आमंत्रण पत्र में नगर पालिका अध्यक्ष का नाम न देना न केवल प्रोटोकॉल का उल्लंघन है, बल्कि यह पूरे नगर पालिका क्षेत्र के सम्मान को ठेस पहुंचाने जैसा है। नागरिकों का कहना है कि नगर के प्रथम नागरिक की उपेक्षा कर आयोजकों ने यह संदेश दिया है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है।
स्थानीय नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यह केवल एक नाम न जोड़ने का मामला नहीं, बल्कि नगर पालिका की गरिमा, लोकतांत्रिक मर्यादा और प्रशासनिक संतुलन से जुड़ा विषय है। उन्होंने मांग की है कि आयोजक एवं संबंधित विभाग इस त्रुटि पर सार्वजनिक रूप से स्पष्टीकरण दें और भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
जनमानस में यह भी चर्चा है कि यह कदम राजनीतिक द्वेष, प्रशासनिक तानाशाही या सोची-समझी अनदेखी का परिणाम हो सकता है। लोगों का कहना है कि यदि नगर के प्रथम नागरिक का सम्मान सुरक्षित नहीं है, तो आम नागरिकों की गरिमा की रक्षा कैसे सुनिश्चित की जाएगी।
नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस विषय पर शीघ्र संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन, ज्ञापन और जनआक्रोश प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। यह मामला अब केवल एक आमंत्रण पत्र की गलती नहीं रह गया है, बल्कि नगर की अस्मिता और प्रशासनिक जवाबदेही का बड़ा सवाल बन चुका है।
