अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की मेहनत लाई रंग बहुप्रतीक्षित नगरपालिका के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न

अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की मेहनत लाई रंग बहुप्रतीक्षित नगरपालिका के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न 

*शिकायत पेटी रखकर नगरवासियों के समस्याओं का कराए निराकरण-सोनाली*


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर में नगर पालिका परिषद के नवीन भवन का लोकार्पण लाड़ली लक्ष्मी पार्क के समीप गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।

लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह बघेल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सधे हुए ढंग से किया गया। समारोह की शुरुआत भवन की विधिवत पूजा-अर्चना एवं ईश्वरीय प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन उपयंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने अपने ओजस्वी विचार रखे।

नगरपालिका के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है जिस स्थान पर हम सब लोकार्पण के लिए एकत्रित हुए है वह दें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर जिले के विकास पुरूष स्व: ओमप्रकाश द्विवेदी जी के द्वारा नारियल रखकर नींव रखी गई थी उन्होनें कहा कि आज वो हमारे बीच नही है लेकिन इस विकास की धारा उन्ही के दिये गए मार्गदर्शन में किया गया है।उन्होंने शासन, प्रशासन, के साथ परिषद पदाधिकारी व नगर के सम्मानित जनो से ऐसे ही नगर विकास किये जाने के लिए भविष्य में भी मदद किये जाने की अपील की है।

नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष सोनाली कमलेश तिवारी पिन्टू ने कहा कि मुख्यनगर पालिका अधिकारी तत्काल नए भवन में एक शिकायत पेटी रखवाए जिससे नगरवासियों को अपनी बात रखने में सहूलियत मिल सके और प्रत्येक दिन उस पेटी को खोलकर मामले का त्वरित निराकरण करें। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि नवीन भवन के संचालन के साथ जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व की किसी भी नकारात्मक स्मृति को पीछे छोड़ते हुए अधिकारी-कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाएँगे और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। नगर विकास के लिए यह भवन एक सशक्त केंद्र बनेगा-इस संकल्प के साथ सभी ने मिलकर नए आयाम रचने का आह्वान किया। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget