ज़मीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई के ऊपर किया जानलेवा हमला, जान से मारने की धमकी, मामला हुआ दर्ज
अनूपपुर
जिले कोतमा थाना अंतर्गत रेउसा पंचायत के चाका गाँव का जहाँ एक भाई ने अपने ही भाई के ऊपर ज़मीनी विवाद को लेकर अपने ही भाई के ऊपर लोहे के सबल से जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया व वही जमीन पर पटकर लात घूसों से बेदम पिटाई कर दी, दुबारा उलझने पर जान से मार देने की धमकी दी गई, पडोसियो बीच बचाव करने पर फरयादी चंद्रशेखर जायसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल ने आरोपी सुरेंद्र जायसवाल पिता रामचंद्र जायसवाल के खिलाफ कोतमा थाने लिखित शिकायत की, कोतमा पुलिस ने मेडिकल कराकर बिभिन्न धारा 296(बी), 115(2), 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
फरियादी चन्द्रशेखर जयसवाल पिता रामचन्द जयसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम ढाका का हमराह परिवारिक भाई कैलाश जयसवाल के साथ थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया की सुबह करीब 09.00 बजे मेरा छोटा भाई सुरेन्द्र कुमार जयसवाल घर के पास बाड़ी के मेड़ रास्ता में खूँटा सब्बल से गाड़ रहा था। मैं उसे बोला कि रास्ते में खूँटा मत गाड़ो रास्ते के किनारे से खूँटा गाड़ो। इसी बात को लेकर भाई सुरेन्द्र कुमार जयसवाल मुझे मादर बहन की अश्लील गालियां देते हुए हाथ में रखे सब्बल से मुझे मारा सब्बल मेरे बांये पैर के बीच की अंगुली में लगी, बांये पैर की अंगुली भोठरी होकर खून निकलने लगा।
तब सुरेन्द्र जयसवाल मुझे पकड़कर जमीन में उठाकर पटक कर हाथ मुक्का से मेरे पेट में व पसलियों में सामने मारपीट करने लगा। मारपीट होते देख मेरी पत्नी धनमतिया जयसवाल ने मेरे परिवारिक भाई कैलाश जयसवाल को फोन लगाई तब कैलाश आकर पत्नी के साथ बीच बचाव किये तो भाई सुरेन्द्र मुझे बोला खूँटा नहीं गाड़ने दोगे तो तुझे जान से खत्म कर दूंगा। मारपीट से मेरे बांये पैर की बीच की अंगुली में, दांये आंख के भौं, पेट के सामने दोनों पसलियों में चोट लगी है। घटना को रजनी जयसवाल, सुषमा तिवारी, शिवम तिवारी चश्मदीद गवाह है।
